बेंगलुरु में मॉल की तीसरी मंजिल से कूदकर व्यक्ति ने आत्महत्या की

बेंगलुरु में मॉल की तीसरी मंजिल से कूदकर व्यक्ति ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - October 20, 2025 / 04:33 PM IST,
    Updated On - October 20, 2025 / 04:33 PM IST

बेंगलुरु, 20 अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरु में सोमवार सुबह 34 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक मॉल की तीसरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि मृतक की पहचान सागर के रूप में हुई है और वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ चुका था।

पुलिस ने इस घटना में किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना से इनकार किया है।

प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने जी टी मॉल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

परिवार के सदस्यों के अनुसार सागर को मनोवैज्ञानिक समस्याएं थीं और उसका इलाज चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि वह अविवाहित और बेरोजगार था।

भाषा

शुभम माधव

माधव