प्रयागराज, पांच मई (भाषा) शहर के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत ग्राम फुलवा में रविवार देर रात एक व्यक्ति की सिर पर कथित रूप से पत्थर से प्रहार कर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डीसीपी (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि रविवार सुबह थाना एयरपोर्ट अंतर्गत ग्राम फुलवा में एक व्यक्ति की हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पाया कि व्यक्ति के सिर पर पत्थर जैसी किसी चीज से प्रहार किया गया था।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान छैला यादव (52) के रूप में की गई है। भारती के अनुसार मौके पर साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेंसिक टीम मौजूद है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अधिकारी के अनुसार मृतक के परिवार से तहरीर प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा राजेंद्र वैभव
वैभव