Viral Video: ‘संकट’ आने वाला है… सचिवालय में CM पहुंचते ही चिल्लाने लगा शख्स, खुद के अंदर देवता के प्रवेश होने का किया दावा, देखें ये वीडियो
‘संकट’ आने वाला है... सचिवालय में CM पहुंचते ही चिल्लाने लगा शख्स, person claimed to be in trouble as soon as the CM reached the secretariat
देहरादून : Viral Video उत्तराखंड सचिवालय में सोमवार को अपने शरीर में देवता के प्रवेश का स्वांग रचने और ‘संकट’ आने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया।
Viral Video सूत्रों ने यहां बताया कि यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य सचिवालय पहुंचे ही थे, तभी वह व्यक्ति अपने शरीर में देवता के प्रवेश करने का स्वांग रचते हुए ‘‘संकट’’ आने का दावा करने लगा। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को तत्काल हिरासत में लेकर वहां से हटा दिया । इस बारे में संपर्क किए जाने पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है और इस संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।
इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह व्यक्ति यह कहता दिखाई दे रहा है कि ‘संकट’ आने वाला है। इस व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हुई है ।
यह बहुत ही अजीबोगरीब था, सीएम पुष्कर सिंह धामी सचिवालय पहुंचे तो एक कर्मचारी जोर जोर से ‘आदेश आदेश’ चिल्लाकर कहने लगा कि ‘संकट’ आने वाला है, ये देखकर सब हैरान रह गए और तब तक सीएम लिफ्ट में प्रवेश कर गए। सुरक्षा कर्मियों ने कर्मचारी को काबू किया। अब इसे सीएम सुरक्षा में चूक कहिए… pic.twitter.com/FXfnE8IOzA
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) March 10, 2025

Facebook



