हरियाणा के गुरुग्राम में गैस सिलेंडर फटने से व्यक्ति की मौत

हरियाणा के गुरुग्राम में गैस सिलेंडर फटने से व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - April 28, 2025 / 11:37 PM IST,
    Updated On - April 28, 2025 / 11:37 PM IST

गुरुग्राम, 28 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम स्थित शिकोहपुर गांव में सोमवार को एक घर में गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, विस्फोट की घटना में बच्चा घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, रेवाड़ी के कुभवास गांव का रहने वाला सुशील अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के करीब पांच बजे कमरे में रसोई गैस की दुर्गंध आने से उसकी नींद खुली, उसके बाद सुशील ने तत्काल अपने बच्चों को कमरे से बाहर भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, इसके बाद जब उसने कमरे की लाइट चालू की तो सिलेंडर फट गया और आग लग गई।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में सुशील गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत हो गई, जबकि उसका नाबालिग बेटा घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि आग पर पड़ोसियों की मदद से काबू पा लिया गया।

उसने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की आगे जांच की जा रही है।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश