डेटिंग ऐप पर मिले व्यक्ति ने महिला से 22 लाख रुपये ठगे

डेटिंग ऐप पर मिले व्यक्ति ने महिला से 22 लाख रुपये ठगे

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 10:38 PM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 10:38 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) दिल्ली की 30 वर्षीय एक महिला के साथ डेटिंग ऐप पर मिले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया और 22 लाख रुपये की ठगी की। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली की साकेत निवासी और एक निजी कंपनी में कार्यरत महिला की शिकायत के आधार पर 10 मार्च को मामला दर्ज किया था।

शिकायत के अनुसार, पंजाब निवासी आरोपी ने उससे शादी करने की इच्छा जताई। वह दिल्ली आया और कथित तौर पर झूठे बहाने से उसके साथ संबंध बनाए और उसके साथ बलात्कार किया।

महिला ने आरोप लगाया कि व्यक्ति ने काम से जुड़ी ज़रूरतों का हवाला देते हुए वित्तीय मदद मांगी। उस व्यक्ति पर भरोसा करके उसने 22 लाख रुपए दे दिए, लेकिन बाद में जब उसने शादी की बात उठाई, तो उसने इनकार कर दिया और कथित तौर पर उसके निजी वीडियो लीक करने की धमकी दी।

इसके बाद महिला पुलिस के पास पहुंची।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप