दिल्ली के पार्क में व्यक्ति का शव मिला, हत्या की आशंका; जांच जारी

दिल्ली के पार्क में व्यक्ति का शव मिला, हत्या की आशंका; जांच जारी

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 08:32 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) दिल्ली के द्वारका उत्तर क्षेत्र में सोमवार को एक पार्क में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया, जिस पर धारदार और कुंद वस्तुओं से किए गए वार के निशान थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने मृतक की पहचान तथा हमलावर का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की हैं।

इसने बताया कि द्वारका उत्तर थाने को तड़के ककरौला के भारत विहार इलाके में स्थित छठ पूजा पार्क में एक शव पड़े होने की सूचना मिली।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मौके से एक पुरुष का शव बरामद हुआ है, जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच होने का अनुमान है। उसके गले और चेहरे पर धारदार एवं कुंद वस्तुओं के वार से बने घाव पाए गए हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि पार्क की चारदीवारी के बाहर से एक जैकेट भी बरामद की गई है, जिससे यह संदेह है कि व्यक्ति को वहां लाने के बाद संभवत: उसके साथ मारपीट की गई होगी।

घटनास्थल की जांच और साक्ष्य जुटाने के लिए अपराध जांच दल तथा फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के कर्मियों को मौके पर बुलाया गया।

उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के प्रारंभिक विश्लेषण से पता चला है कि सुबह करीब पौने पांच बजे एक अज्ञात व्यक्ति जबरन संबंधित व्यक्ति को पार्क में ले गया था।

पुलिस ने बताया कि फुटेज को सुरक्षित कर लिया गया है और घटनाक्रम का पता लगाने तथा संदिग्ध की पहचान के लिए जांच जारी है।

इसने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और लापता व्यक्तियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

भाषा

खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल