कोलकाता में आलीशान आवासीय परिसर के बाहर नाले में व्यक्ति का शव मिला

कोलकाता में आलीशान आवासीय परिसर के बाहर नाले में व्यक्ति का शव मिला

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 02:06 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 02:06 PM IST

कोलकाता, आठ जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आनंदपुर इलाके में मंगलवार को एक आवासीय परिसर के बाहर नाले में एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

पुलिस ने कहा कि यह जांच की जा रही है कि कहीं व्यक्ति की हत्या किसी और जगह करने के बाद में उसका शव नाले में तो नहीं फेंका गया?

एक अधिकारी ने कहा, ‘हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जिसमें हत्या की आशंका भी शामिल है। शव एक आलीशान आवासीय परिसर से सटे नाले में मिला।’

उन्होंने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘जांचकर्ता उस स्थान की जांच कर रहे हैं जहां से शव बरामद किया गया था।’

भाषा

योगेश नरेश

नरेश