जम्मू, 11 अगस्त (भाषा) जम्मू में रविवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चालक राजस्थान निवासी गुरदीप सिंह को दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि आज सुबह नरवाल बाईपास के पास राजीव चौक पर ट्रक की चपेट में आने से कालीचरण नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपी को पुलिस ने दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और अपराधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल