बाहरी उत्तरी दिल्ली में टेंपो की टक्कर से व्यक्ति की मौत

बाहरी उत्तरी दिल्ली में टेंपो की टक्कर से व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 04:12 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 04:12 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) बाहरी उत्तरी दिल्ली के आजादपुर मंडी इलाके के पास एक टेंपो की टक्कर से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह की है जब युवक अपने एक पड़ोसी के साथ काम पर जा रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान दिलीप शाह (36) के रूप में की गई है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सुबह साढ़े पांच बजे (शनिवार को) दुर्घटना के बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष में सूचना मिली। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।’’

दिलीप शाह के पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि वे सुबह पांच बजे साइकिल पर आजादपुर मंडी जाने के लिए निकले थे और जैसे ही वे सुबह साढ़े पांच लिबासपुर बस स्टैंड से आगे बढ़े, एक टेंपो ने पीछे से साइकिल को टक्कर मार दी।

पड़ोसी ने कहा, ‘‘दिलीप सड़क पर गिर गया और उसकी छाती में गंभीर चोट आई। उसे पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और टेंपो चालक का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की हैं।

भाषा खारी अमित

अमित