Publish Date - May 20, 2025 / 08:10 AM IST,
Updated On - May 20, 2025 / 10:38 AM IST
Private Part Injury News: फॉर्महाउस में नहाने के दौरान दोस्त के प्राइवेट पार्ट में डाली पाइप और चालू कर दिया पानी / Image Source: File
HIGHLIGHTS
फार्महाउस में नहाते वक्त युवक के गुप्तांग में पानी की पाइप डालकर हत्या
Private Part Injury News मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
घटना ने स्थानीय लोगों में सनसनी फैलाई, पुलिस कर रही आगे की जांच
फरीदाबाद: Private Part Injury News फरीदाबाद के सेक्टर-58 इलाके में अपने दोस्त के गुप्तांगों को गंभीर रूप से चोटिल कर उसकी हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Private Part Injury News पुलिस ने बताया कि 17 मई को संजय कॉलोनी निवासी मनोज चौहान की उसके चार दोस्तों अतिंदर, कार्तिक, संदीप और राहुल ने कथित तौर पर उस समय हत्या कर दी जब वह एक फार्महाउस में नहा रहा था।
आरोपियों ने चौहान के गुप्तांगों में पानी की पाइप डाली और उच्च दबाव से पानी छोड़ दिया जिससे उसे गंभीर आंतरिक चोटें आईं। उन्होंने बताया कि बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।.
उन्होंने बताया कि संजय कॉलोनी निवासी संदीप और राहुल उर्फ कबूतर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अतिंदर और कार्तिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।