आधी रात गर्लफ्रेंड के कमरे में घुसकर बॉयफ्रेंड ने की ऐसी हरकत, फिर खुद चिल्लाने लगा बचाओ-बचाओ

केरल में एक व्यक्ति ने खुद को किया आग के हवाले, पहले महिला मित्र को जलाने की कोशिश की थी, Man sets himself on fire in Kerala

आधी रात गर्लफ्रेंड के कमरे में घुसकर बॉयफ्रेंड ने की ऐसी हरकत, फिर खुद चिल्लाने लगा बचाओ-बचाओ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: March 29, 2022 2:00 pm IST

कोझिकोड (केरल)। Man sets himself on fire in Kerala :  केरल में एक महिला मित्र को कथित तौर पर आग के हवाले करने की कोशिश में नाकाम रहने पर 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला मित्र की शादी किसी अन्य व्यक्ति से तय होने की बात से वह नाराज था।

यह भी पढ़ें:  बचना चाहते हैं बैंकिंग से जुड़ी परेशानियों से तो जल्द निपटा लें अपना काम, अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

Man sets himself on fire in Kerala : पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार देर रात यहां नाडापुरम के पास जठियेरी में महिला के घर पर हुई। मृतक की पहचान नाडापुरम के वलयम के निवासी रत्नेश के तौर पर हुई है, वह महिला से शादी करना चाहता था लेकिन उसके रिश्तेदारों ने उसकी शादी किसी और से तय कर दी थी।

 ⁠

यह भी पढ़ें: अप्रैल से बदल जाएगी इन 4 राशि के जातकों की तकदीर, मिलेगी बड़ी कामयाबी, होगा धनलाभ

उन्होंने बताया कि रत्नेश, बिजली का काम करता था। वह सोमवार देर रात करीब ढाई बजे एक सीढ़ी की मदद से महिला के कमरे में घुस गया और उसे आग के हवाले करने की कोशिश की। वह ऐसा करने में नाकाम रहा और फिर उसने खुद को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान महिला, उसके भैया-भाभी भी मामूली रूप से घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


लेखक के बारे में