पश्चिमी दिल्ली में युवक पर चाकू से हमलाकर लूटपाट; एक आरोपी गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली में युवक पर चाकू से हमलाकर लूटपाट; एक आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 05:42 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 05:42 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में, हाल में जमानत पर जेल से छूटे एक व्यक्ति समेत कुछ हमलावरों ने 25 वर्षीय युवक पर कथित रूप से चाकू से हमला कर उससे 18,000 रुपये लूट लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से उत्तम नगर निवासी निखिल (23) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 17 जनवरी को चाकूबाजी की घटना के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को सूचना प्राप्त हुई थी। कॉल करने वाले ने बताया कि रेलवे लाइन के पास रवि नामक युवक के सिर और जांघ पर चाकू से वार किया गया है।

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि, घायल को पहले ही पीसीआर वाहन द्वारा आचार्य भिक्षु अस्पताल ले जाया जा चुका था।

पुलिस ने बताया कि रवि नांगलोई स्थित एक लुब्रिकेंट कंपनी में वितरण प्रबंधक के रूप में काम करता है। उन्होंने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रवि उत्तम नगर थाने में 2021 में दर्ज एक गैर इरादतन हत्या के मामले में शामिल था।

रवि की हालत स्थिर होने के बाद उसका बयान दर्ज किया गया। उसने पुलिस को बताया कि वह जवाहर कैंप इलाके में अपने एक परिचित गुरमुख के घर 18,000 रुपये लेने गया था। रुपये लेने के बाद घर लौटते समय आरोपियों ने उसे रोक लिया।

रवि ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में से एक ने उस पर चाकू से वार किया, जबकि अन्य ने उसके साथ मारपीट की, सिर पर वार किए, उसे जमीन पर गिरा दिया और नकदी छीनकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत लूट और गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान निखिल को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से लूटी गई रकम में से कुछ राशि भी बरामद कर ली गई।

पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनमें से एक को हाल में जमानत पर जेल से रिहा किया गया था और पिछले साल शस्त्र अधिनियम के एक मामले में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था।

पीड़ित ने संवाददाताओं को बताया, “जब मैं घर लौट रहा था, तो कुछ लोगों ने मुझे घेर लिया और मेरे पास मौजूद रुपये छीनने की कोशिश की। उनमें से एक ने मेरे सिर पर पिस्तौल तान दी। जब मैंने विरोध किया, तो पहले से परिचित एक आरोपी ने चाकू निकालकर मेरे पैर में वार किया, जबकि दूसरे ने हवा में गोली चलाई और 18,000 रुपये छीन लिए।”

रवि ने कहा, “मैंने पीसीआर को फोन किया और पुलिस मुझे अस्पताल ले गई। बाद में आकाश झा और निखिल समेत कुछ आरोपी मेरे घर के बाहर आए और वहां खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। मेरी जान को खतरा है और मुझे न्याय चाहिए। वे मुझे अलग-अलग नंबरों से फोन कर रहे हैं और मेरे पास सबूत के तौर पर उन कॉलों की रिकॉर्डिंग है।”

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत