मध्य दिल्ली के नबी करीम में चाकू से हमलाकर युवक की हत्या

मध्य दिल्ली के नबी करीम में चाकू से हमलाकर युवक की हत्या

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 06:04 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 06:04 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में आपसी रंजिश में 22-वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर चाकू से हमलाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात ‘तेल मिल गली’ में हुई, जहां बंसी उर्फ पाली नामक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने हमला किया।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने कहा, ‘‘ऋषि, काके और अन्य आरोपियों ने बंसी पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे उसकी सीने और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’’

अधिकारी ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीम तैनात की गई हैं।

नबी करीम थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच जारी है।

भाषा खारी सुरेश

सुरेश