दिल्ली के आनंद पर्वत में व्यक्ति ने पड़ोसी की चाकू घोंपकर हत्या की

दिल्ली के आनंद पर्वत में व्यक्ति ने पड़ोसी की चाकू घोंपकर हत्या की

  •  
  • Publish Date - January 24, 2024 / 05:27 PM IST,
    Updated On - January 24, 2024 / 05:27 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में झगड़े के बाद एक शख्स ने 22 वर्षीय पड़ोसी की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कमल के तौर पर हुई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ मंगलवार को आनंद पर्वत थाने में एक व्यक्ति को चाकू मारे जाने की सूचना दी गई। हमें बताया गया कि सूरज नामक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी को चाकू से घोंप दिया है।”

अधिकारी ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई।

अधिकारी ने बताया, “ पुलिस टीम ने सूरज (22) को पकड़ लिया और उसके कब्जे से जुर्म में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी कमल से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद गुस्से में आकर उसने उसे चाकू मार दिया।”

भाषा नोमान नरेश

नरेश