विमान का आपातकालीन द्वार खोलने की कोशिश करने वाला व्यक्ति अवसादग्रस्त है, कूदना चाहता था : पुलिस

विमान का आपातकालीन द्वार खोलने की कोशिश करने वाला व्यक्ति अवसादग्रस्त है, कूदना चाहता था : पुलिस

विमान का आपातकालीन द्वार खोलने की कोशिश करने वाला व्यक्ति अवसादग्रस्त है, कूदना चाहता था : पुलिस
Modified Date: September 22, 2023 / 01:03 pm IST
Published Date: September 22, 2023 1:03 pm IST

अगरतला, 22 सितंबर (भाषा) इंडिगो के, गुवाहाटी से अगरतला आ रहे विमान में उड़ान के दौरान ही आपातकालीन द्वार खोलने की कोशिश करने वाला व्यक्ति अवसाद से जूझ रहा है और वह विमान से छलांग लगाना चाहता था। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अगरतला में हवाई अड्डा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल ने ‘पीटीआई-भाषा’ के बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा के जिरानीया के रहने वाले बिस्वजीत देबनाथ (41) को ‘‘सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में डालने’’ और विमान के चालक दल के सदस्यों से झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

मंडल ने बताया कि उसे शुक्रवार को एक अदालत में पेश किया जाएगा।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘बिस्वजीत ने स्वीकार किया है कि वह अवसाद से जूझ रहा है और वह उड़ान के दौरान ही आपातकालीन दरवाजा खोलकर विमान से कूदने का प्रयास कर रहा था।’’

मंडल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

एक अधिकारी ने पहले बताया था कि विमान जब बृहस्पतिवार को यहां महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के रनवे से करीब 15 मील दूर था तब बिस्वजीत देबनाथ ने अपराह्न करीब एक बजे विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश की।

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल के सदस्यों और अन्य यात्रियों ने उसे रोका और विमान अगरतला में सुरक्षित उतरा।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में