शबरिमला (केरल), 21 दिसंबर (भाषा) केरल स्थित शबरिमला भगवान अयप्पा मंदिर में 27 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 10 मिनट से पूर्वाह्न 11.30 बजे के बीच मंडला पूजा का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी कंडारारू महेश मोहनारू ने यहां यह जानकारी दी।
पुजारी ने बताया कि पूजा से जुड़ी दीपाराधना (आरती) पूर्वाह्न 11:30 बजे संपन्न होगी।
उन्होंने कहा कि भगवान अयप्पा को पहनाई जाने वाली ‘स्वर्ण अंकी’ (पवित्र सोने की पोशाक) शोभायात्रा के दौरान शबरिमला में लाई जाएगी।
पुजारी ने बताया कि यह शोभायात्रा 23 दिसंबर को सुबह सात बजे अरनमुला पार्थसारथी मंदिर से शुरू होगी और 26 दिसंबर की शाम को दीपाराधना से पहले स्वर्ण अंकी के श्बरिमला सन्निधानम पहुंचने की उम्मीद है।
भगवान की मूर्ति को स्वर्ण अंकी पहनाने के बाद शाम 6:30 बजे दीपाराधना (आरती) की जाएगी।
मुख्य पुजारी ने बताया कि 27 दिसंबर को दोपहर के समय मूर्ति को ‘स्वर्ण अंकी’ पहनाने के बाद मंडला पूजा की जाएगी और उसी रात 11 बजे भगवान अयप्पा की लोरी ‘हरिवरासनम’ के पाठ के साथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद, मकर विलक्कु उत्सव के लिए मंदिर दोबारा 30 दिसंबर को शाम पांच बजे खोला जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, यह ‘स्वर्ण अंकी’ त्रावणकोर के महाराज ने मंडला पूजा के लिए भेंट की थी। श्रद्धालु 23 दिसंबर को सुबह पांच से सात बजे के बीच अरनमुला मंदिर के प्रांगण में इसके दर्शन कर सकेंगे।
भाषा
प्रचेता नेत्रपाल
नेत्रपाल