मणिपुर: इंफाल पश्चिम से हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया

मणिपुर: इंफाल पश्चिम से हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 09:36 AM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 09:36 AM IST

इंफाल, 31 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह बरामदगी सोमवार को जिले के सागाइशाबी रोआ इलाके से की गई।

अधिकारियों ने बताया कि यहां से पिस्तौल, बंदूकें, राइफल, कार्बाइन और हथगोले बरामद किए गए हैं और इस संबंध में जांच की जा रही है।

भाषा

यासिर रंजन

रंजन