इम्फाल, चार दिसंबर (भाषा) मणिपुर सरकार ने बिष्णुपुर जिले के लीमाराम वारोइचिंग में 64 परिवारों के 257 विस्थापित व्यक्तियों को बृहस्पतिवार को पुनर्वासित किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि 2023 में हिंसा भड़कने के बाद से लीमाराम हाई स्कूल राहत शिविर में रह रहे विस्थापित लोगों को नाम्बोल उप-मंडल के राजस्व क्षेत्राधिकार के अंतर्गत लीमाराम वारोइचिंग में ग्राम संख्या 27-सदु कोइरेंग में पुनर्वासित किया गया।
इस अवसर पर बिष्णुपुर की उपायुक्त पूजा एलंगबाम ने कहा, ‘‘आज का दिन एक महत्वपूर्ण और सार्थक क्षण है, क्योंकि कई आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्ति (आईडीपी) अपने घरों को लौट पाए हैं। यह वापसी एक बेहतर और शांतिपूर्ण समाज के निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।’’
उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही वारोइचिंग लौटने वाले परिवारों को उनके परित्यक्त घरों के पुनर्विकास के लिए धनराशि वितरित कर दी है।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश