मणिपुर: एनपीएफ, एमपीपी उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

मणिपुर: एनपीएफ, एमपीपी उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

  •  
  • Publish Date - March 25, 2024 / 08:45 PM IST,
    Updated On - March 25, 2024 / 08:45 PM IST

इंफाल, 25 मार्च (भाषा) नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) और मणिपुर पीपुल्स पार्टी (एमपीपी) के उम्मीदवारों ने सोमवार को क्रमशः बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट और भीतरी मणिपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दिन में नागा पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार के. टिमिओथी जिमिक (62) और मणिपुर पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार सोमेंद्रो (50) ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

जिमिक जहां भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी हैं, वहीं सोमेंद्रो एक अभिनेता हैं।

पूर्वोत्तर राज्य की दोनों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को चुनाव होंगे।

भाषा

योगेश पवनेश