मणिपुर: बिष्णुपुर जिले में पुलिस ने 11.65 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये

मणिपुर: बिष्णुपुर जिले में पुलिस ने 11.65 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये

  •  
  • Publish Date - January 22, 2024 / 04:59 PM IST,
    Updated On - January 22, 2024 / 04:59 PM IST

इंफाल, 22 जनवरी (भाषा) मणिपुर पुलिस ने सोमवार को बिष्णुपुर जिले के टेरा उरक में वाहनों की जांच के दौरान एक 28 वर्षीय युवक के पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया जिसका मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 11.65 करोड़ रुपये है।

पुलिस के अनुसार, उसे नगालैंड में पंजीकृत एक वाहन (एसयूवी) में मादक पदार्थ मिला जो चुराचांदपुर से इंफाल जा रहा था। पुलिस ने कहा कि मादक पदार्थ को साबुन के डिब्बे में पैक किया गया था।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद सहीदुर के रूप में हुई है।

भाषा संतोष

संतोष