मणिपुर: एसपी ने पुलिसकर्मियों को धन उगाही मांगों के आगे न झुकने का निर्देश दिया

मणिपुर: एसपी ने पुलिसकर्मियों को धन उगाही मांगों के आगे न झुकने का निर्देश दिया

  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 12:40 PM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 12:40 PM IST

इम्फाल, 28 फरवरी (भाषा) मणिपुर के कांगपोकपी जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने पुलिसकर्मियों को अवैध संगठनों की ओर से की जा रही धन उगाही मांगों के आगे न झुकने का निर्देश दिया है। इस संबंध में शुक्रवार को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई।

कांगपोकपी एसपी मनोज प्रभाकर द्वारा जारी नोटिस में कहा गया, ‘रिपोर्ट मिली है कि कुछ अवैध संगठन कांगपोकपी में पुलिसकर्मियों से धन मांग रहे हैं। सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया जाता है कि वे ऐसी मांगों के आगे न झुकें।’

नोटिस में यह भी कहा गया, ‘यदि कोई पुलिसकर्मी ऐसी स्थिति का सामना करता है तो उसे एसपी कांगपोकपी के कार्यालय से संपर्क करने का निर्देश दिया जाता है।’

राज्य में चल रहे संघर्ष की आड़ में कई सशस्त्र समूहों द्वारा अवैध चंदा वसूली की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर यह निर्देश जारी किया गया है।

पिछले दो महीनों में, सुरक्षा बलों ने राज्यभर में जबरन वसूली में संलिप्त 50 से अधिक उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

मणिपुर सरकार ने जनवरी में राज्य पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र बल और सेना के सहयोग से गृह विभाग के तहत एक विशिष्ट ‘वसूली रोधी प्रकोष्ठ’ का गठन किया था।

अधिकारियों के अनुसार, इस प्रकोष्ठ का उद्देश्य जबरन वसूली के खिलाफ प्रभावी और मजबूत प्रतिक्रिया तंत्र तैयार करना और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

प्रकोष्ठ का गठन तब किया गया था जब ‘रिपोर्टों से पता चला कि सरकारी अधिकारियों सहित विभिन्न लोगों को जबरन वसूली की मांग पूरी नहीं करने पर गैरकानूनी संगठनों द्वारा कॉल, संदेश या पत्रों के माध्यम से गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।’

भाषा राखी नरेश

नरेश