दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में मणिपुरी महिला ने आत्महत्या की, जांच जारी

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में मणिपुरी महिला ने आत्महत्या की, जांच जारी

  •  
  • Publish Date - April 19, 2025 / 05:08 PM IST,
    Updated On - April 19, 2025 / 05:08 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) मणिपुर की 20 वर्षीय एक युवती ने शनिवार सुबह दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी इलाके में एक इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि पुलिस को सुबह करीब छह बजकर 22 मिनट पर महारानी पार्क के पास एक शव मिलने की सूचना मिली।

पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान मणिपुर के बिष्णुपुर की रहने वाली प्रियलक्ष्मी देवी खांगेबाम के रूप में हुई है।

प्रियलक्ष्मी अक्टूबर 2024 से दिल्ली में रह रही थी और अपनी रूममेट के साथ किलोकरी में एक घर की तीसरी मंजिल पर रहती थी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों नोएडा स्थित एक बीपीओ कंपनी में कार्यरत थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इमारत की छत से मिले सीसीटीवी फुटेज में महिला को कूदने से पहले अकेले चलते हुए देखा गया है, जिससे आत्महत्या का संकेत मिलता है। उन्होंने बताया कि फुटेज को आगे की जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है।

पुलिस ने अपराध टीम की मौजूदगी में उसके कमरे की तलाशी ली।

पुलिस ने बताया कि उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव को एम्स के शवगृह में सुरक्षित रख दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतका के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप