ओडिशा में माओवादियों के विस्फोटकों को जब्त किया

ओडिशा में माओवादियों के विस्फोटकों को जब्त किया

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

भुवनेश्वर, 19 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के कोरापुट जिले में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) द्वारा छोड़े गए विस्फोटकों के ढेर को जब्त किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार भामू ने बताया कि कि 18 स्लरी और इमल्शन विस्फोटक (तरल रूप में), 500 जिलेटिन की छड़ें, तार और छर्रों को जब्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस सामान का इस्तेमाल सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए उन्नत विस्फोटक (आईईडी) बनाने में किया जाना था।

अधिकारी ने बताया कि 15 से 20 भाकपा (माओवदी) सदस्यों की गतिविधि की गुप्त जानकारी मिलने के बाद राज्य पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ मिलकर रविवार को मचाकुंड पुलिस थाने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि माओवादी वहां से भाग निकले लेकिन सुरक्षा बल के जवान जब वहां पहुंचे तो विस्फोटकों का ढेर मिला।

अधिकारी ने बताया कि विस्फोटकों को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधी दस्ते को घटनास्थल पर भेजा गया है।

भाषा धीरज माधव

माधव