पुणे। महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन का उबाल एक बार फिर शुरु हो गया है। अब पुणे में आरक्षण कके मुद्दे पर जारी आंदोलन ने हिंसक रुप अख्तियार कर लिया। यहां चाकन इलाके में धारा 144 लागू करने के बाद देर शाम हटा ली गई। वहीं कांग्रेस विधायकों और पार्टी नेताओं ने राज्यपाल को एक पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है। पुणे में आज हुई घटना में 16 गाड़ियां जला दी गईं जबकि 25 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने पुणे-नासिक हाइवे पर स्थित चाकन इंडस्ट्रियल इलाके में राज्य परिवहन विभाग और पुणे नगर पालिका की 25 बसों को आग के हवाले कर दिया। टायरों को भी जला दिया गया। साथ ही, सड़कों को जाम किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव भी किया। माना जा रहा है कि इन प्रदर्शनों के पीछे मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ता हैं।
यह भी पढ़े : मोदी पर रासायनिक हमले की धमकी देने वाला गिरफ्तार, सिक्योरिटी गार्ड की करता था नौकरी
हालात को देखते हुए तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके चलते चार से अधिक लोगों के संगठन पर पाबंदी लग गई है। इधर महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राज्यपाल विद्यासागर राव को पत्र लिखा है। उन्होंने सरकार पर मराठाओं को 16 प्रतिशत आरक्षण देने की प्रक्रिया में तेजी लाने दबाव बनाने के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की ।
वेब डेस्क, IBC24