नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि पिछले कुछ महीने में समुद्री निर्यात में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि कई देशों ने ‘डंपिंग रोधी’ शुल्क लगाया है।
गोयल ने प्रश्नकाल में कांग्रेस सदस्य मणिकम टैगोर के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि सरकार समुद्री मछलियों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले 12 महीने में यूरोपीय संघ में 102 समुद्री मछली निर्यात प्रतिष्ठान पंजीकृत किए गए हैं।
गोयल के मुताबिक, इसी तरह रूस में इस तरह के 25 केंद्रों का पंजीकरण किया गया और उन्हें मंजूरी दी गई है।
उन्होंने कहा कि विदेश में जितने अधिक मछली निर्यात प्रतिष्ठानों का पंजीकरण होगा और उन्हें मंजूरी मिलेगी, समुद्री निर्यात और अधिक बढ़ेगा।
भाषा वैभव माधव
माधव