Martyr Ram Babu Singh: 6 महीने पहले हुई थी शादी, अब तिरंगे में लिपटकर लौटा बिहार का लाल… ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवान राम बाबू सिंह को अंतिम विदाई

6 महीने पहले हुई थी शादी, अब तिरंगे में लिपटकर लौटा बिहार का लाल...Martyr Ram Babu Singh: Married 6 months ago, now the son of Bihar returned

Martyr Ram Babu Singh: 6 महीने पहले हुई थी शादी, अब तिरंगे में लिपटकर लौटा बिहार का लाल… ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवान राम बाबू सिंह को अंतिम विदाई

Martyr Ram Babu Singh | Image Source | ANI

Modified Date: May 14, 2025 / 12:18 pm IST
Published Date: May 14, 2025 12:15 pm IST

पटना: Martyr Ram Babu Singh: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पार से हुई गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए बिहार के सपूत शहीद राम बाबू सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना हवाई अड्डे पर लाया गया। जैसे ही तिरंगे में लिपटे शहीद के शव को वायुसेना के विमान से उतारा गया पूरे माहौल में गम और गर्व का मिश्रण देखने को मिला।

Read More : Chhatarpur Student Kidnapped: कट्टे की नोक पर दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने दोबारा रची साजिश

Martyr Ram Babu Singh: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा की शहीद राम बाबू सिंह की शहादत को हम सब सलाम करते हैं। उनकी वीरता और बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा।

 ⁠

Read More : Illegal Residents Kawardha: कवर्धा में बिना दस्तावेज रह रहे 9 संदिग्ध गिरफ्तार, STF और पुलिस की संयुक्त दबिश

Martyr Ram Babu Singh: तेजस्वी यादव ने बताया कि सोमवार को उन्होंने शहीद के परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की थी। उन्होंने कहा की राम बाबू सिंह की शहादत ने पूरे बिहार को गर्व से भर दिया है। छह महीने पहले ही उनका विवाह हुआ था, लेकिन देश की रक्षा में उन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। यह बलिदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। नेता प्रतिपक्ष ने भारतीय सेना के अदम्य साहस की सराहना करते हुए कहा कि जब देश की सुरक्षा की बात आती है तो बिहार का कोई भी बेटा पीछे नहीं हटता।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।