Jammu Kashmir: टारगेट किलिंग के बीच कश्मीर में मस्जिद से मौलवी की अपील, 32 साल के इतिहास में पहलीबार कही ऐसी बात

target killing in Kashmir : कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच मस्जिद से मौलवी की एक अपील सबका ध्यान अपनी तरफ खीच रही है।

  •  
  • Publish Date - June 4, 2022 / 01:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

target killing in Kashmir : कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच मस्जिद से मौलवी की एक अपील सबका ध्यान अपनी तरफ खीच रही है। 32 साल के इतिहास में पहलीबार किसी मौलवी ने इस तरह की अपील की है। एक सुर में अल्पसंख्यक हिंदुओं और आम लोगों की हत्याओं की कड़ी निंदा की गई। साथ ही, हर गली-नुक्कड़ और प्रमुख मस्जिदों से नमाज के बाद संदेश दिया गया कि इस्लाम में बेकसूर लोगों की हत्या नामंजूर है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : मां पार्वती की अवतार है ये महिला! भगवान शिव से करना चाहती है विवाह 

घाटी की हर मस्जिद से जुमे के नमाज के बाद प्रमुख मौलाना और मुफ्तियों ने शांति का संदेश दिया और हमलों के डर से घाटी छोड़कर जा रहे कश्मीरी पंडितों समेत अन्य हिंदू अल्पसंख्यकों से अपील की कि वे कश्मीर को न छोड़कर न जाएं। हर कश्मीरी उनके साथ है। श्रीनगर, बांदोपोरा, कुपवाड़ा, कुलगाम और शोपियां में भी मस्जिदों के इमाम और मौलानाओं ने निशाना बनाकर की गई हत्याओं की भर्त्सना की। सभी जगह लोगों से अपील की गई कि वे जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित इस आतंकवाद के खिलाफ खड़े हों। उन्होंने हिंदू अल्पसंख्यकों से कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जंग में हम आपके साथ लड़ेंगे। आप लोग घाटी छोड़कर न जाएं।

यह भी पढ़े : रोमांचित कर देगी ‘आश्रम सीजन 3’ की स्टोरी, बॉबी का ऐसा रोल देख पिता धर्मेंद्र शरमा जाए, ईशा और बबीता ने दिए भर भर के इंटीमेट सीन्स… 

target killing in Kashmir : अनंतनाग की जामिया मस्जिद के इमाम सज्जाद नोमानी ने कहा कि यह शर्मनाक है कि आतंकवादी खुद को इस्लामिक ठहराने के लिए लोगों की हत्याएं कर रहे हैं। इस्लाम आम निर्दोष लोगों की हत्या की इजाजत नहीं देता है। हम सभी लोग घाटी में पंडितों, हिंदुओं और आम लोगों की इन हत्याओं से दुखी हैं और इसकी कड़ी निंदा करते हैं। बारामूला में नमाज के बाद लोगों ने शांति मार्च निकाला।