भरतपुर जिले में एमबीबीएस के छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या की: पुलिस

भरतपुर जिले में एमबीबीएस के छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या की: पुलिस

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 02:53 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 02:53 PM IST

जयपुर, 31 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के भरतपुर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक युवक ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अलवर निवासी अविरल सैनी (23) शुक्रवार सुबह छात्रावास की दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में पंखे से लटका मिला। सैनी एमबीबीएस के तृतीय वर्ष का छात्र था और उसकी शुक्रवार को परीक्षा थी।

पुलिस ने कहा, ‘‘जब उसके दोस्त उसे जगाने गए तो कमरा अंदर से बंद था। जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उन्होंने खिड़की से देखा कि अविरल पंखे से लटका हुआ था।’’

उसे आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी

गोला

गोला