मकोका मामला: उच्च न्यायालय ने पूर्व विधायक नरेश बाल्यान की जमानत याचिका पर पुलिस से मांगा जवाब

मकोका मामला: उच्च न्यायालय ने पूर्व विधायक नरेश बाल्यान की जमानत याचिका पर पुलिस से मांगा जवाब

Edited By :  
Modified Date: June 25, 2025 / 04:53 PM IST
,
Published Date: June 25, 2025 4:53 pm IST
मकोका मामला: उच्च न्यायालय ने पूर्व विधायक नरेश बाल्यान की जमानत याचिका पर पुलिस से मांगा जवाब

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने मकोका मामले में गिरफ्तार आम आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान की जमानत याचिका पर बुधवार को पुलिस से जवाब तलब किया।

न्यायमूर्ति मनोज जैन ने बाल्यान की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और सुनवाई की अगली तारीख तीन जुलाई तय की।

उच्च न्यायालय ने जेल अधीक्षक को बाल्यान की कैदी सूची और उसकी चिकित्सा स्थिति पर रिपोर्ट भेजने को भी कहा, क्योंकि आरोपी ने स्वास्थ्य आधार पर अंतरिम जमानत भी मांगी है।

इसने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार को मामले में अद्यतन वस्तु स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।

बाल्यान का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील दलाल ने कहा कि उनके मुवक्किल को मकोका मामले में चार दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था, जिस दिन एक निचली अदालत ने कथित जबरन वसूली के एक मामले में उन्हें जमानत दी थी, और तब से वह हिरासत में हैं।

पुलिस के मामले में आरोपपत्र दाखिल करने के बाद बाल्यान ने उच्च न्यायालय से जमानत याचिका वापस ले ली थी।

उन्होंने जमानत के लिए निचली अदालत में याचिका दायर की, लेकिन 27 मई को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई।

बाल्यान के वकील ने पहले तर्क दिया था कि उनके खिलाफ ‘कोई सबूत नहीं है’ और मामला ‘पूरी तरह से निरर्थक’ है, जबकि दावा किया गया था कि प्राथमिकी में बाल्यान का नाम तक नहीं है।

पुलिस के विशेष वकील ने दावा किया कि बाल्यान के खिलाफ मकोका लागू करने के लिए आधार हैं और उन्हें कोई राहत नहीं दी जा सकती।

बाल्यान पर एक संगठित अपराध सिंडिकेट में ‘सहयोगी’ होने का आरोप लगाया गया था।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)