भोपाल की फैक्टरी से 1,814 करोड़ रुपये का एमडी मादक पदार्थ, उसका कच्चा माल जब्त : गुजरात के मंत्री

भोपाल की फैक्टरी से 1,814 करोड़ रुपये का एमडी मादक पदार्थ, उसका कच्चा माल जब्त : गुजरात के मंत्री

  •  
  • Publish Date - October 6, 2024 / 02:25 PM IST,
    Updated On - October 6, 2024 / 02:25 PM IST

अहमदाबाद, छह अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक फैक्टरी से प्राधिकारियों ने 1,814 करोड़ रुपये की कीमत का एमडी मादक पदार्थ और उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल जब्त किया है।

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह संयुक्त अभियान गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी), दिल्ली ने चलाया।

संघवी ने कहा, ‘‘मादक पदार्थ के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत के लिए गुजरात एटीएस और एनसीबी, दिल्ली को बधाई। हाल में उन्होंने भोपाल में एक फैक्टरी पर छापा मारा और एमडी एवं उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान जब्त किया, जिसकी कीमत 1,814 करोड़ रुपये है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह उपलब्धि मादक पदार्थ की तस्करी तथा उसके दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई में हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को दर्शाती है। हमारे समाज की सुरक्षा के लिए उनके सामूहिक प्रयास अहम हैं।’’

मंत्री ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों का समर्पण वाकई प्रशंसनीय है।

उन्होंने कहा, ‘‘आइए, भारत को सुरक्षित और स्वस्थ देश बनाने के अभियान में उनका समर्थन करना जारी रखें।’’

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी