5 to 6 women buried in the soil in Bhopal
मेदिनीनगर: Medical college raid, 11 middlemen arrested झारखंड के मेदिनीनगर के मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एमएमसीएच) में पलामू जिला प्रशासन द्वारा मारे गए छापे में 11 बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छापे शुक्रवार को देर रात मारे गए।
Medical college raid, 11 middlemen arrested प्रवक्ता के अनुसार उपविकास आयुक्त रवि आनंद और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ॠषभ गर्ग के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बिचौलियों को शनिवार को चेतावनी के साथ व्यक्तिगत मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि ये बिचौलिए मरीजों को विभिन्न कंपनियों की दवाइयां खरीदने के लिए विवश करते थे और इस गतिविधि में कुछ चिकित्सकों के भी मिले होने की सूचना मिली थी।