नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। दिल्ली में पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय में सुबह से शाम तक चलने वाली मुख्यमंत्री काउंसिल की बैठक में शाह मुख्यमंत्रियों से मोदी सरकार की योजनाओं का हाल जानेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- शिक्षा अधिकारी का फरमान- शिक्षकों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, मचा बवाल
ये भी पढ़ें- जांजगीर के जेल जाने वाले शिक्षाकर्मियों का सम्मान
अमित शाह की इस बैठक को लेकर राज्य प्रशासन काफी गंभीर है। सीएम सचिवालय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दफ्तर से मांगी गई सभी जानकारियां कल ही भेज दिया है। इसके अलावा शाह ने 21 अगस्त और 25 सितंबर को हुई बैठकों में तय किए गए लक्ष्यों की प्रगति की भी रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा शाह लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर भी मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लेंगे।
वेब डेस्क, IBC24