मेघालय : सी एच विजयशंकर ने राज्यपाल के रूप में शपथ ली

मेघालय : सी एच विजयशंकर ने राज्यपाल के रूप में शपथ ली

  •  
  • Publish Date - July 30, 2024 / 08:02 PM IST,
    Updated On - July 30, 2024 / 08:02 PM IST

शिलांग, 30 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के मैसूरु से दो बार के सांसद और पूर्व मंत्री सीएच विजयशंकर ने मंगलवार को मेघालय के राज्यपाल के रूप में शपथ ली।

मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस वैद्यनाथन ने राजभवन के दरबार हॉल में विजयशंकर को शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा और राज्य सरकार के मंत्रियों के अलावा अन्य आमंत्रित लोग भी मौजूद थे।

कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे 67 वर्षीय विजयशंकर को हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया था।

विजयशंकर ने फागू चौहान की जगह ली है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप