शिलांग, 31 मई (भाषा) मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के नोंगप्रियांग गांव में राज्य आपदा बचाव बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों ने शुक्रवार को तीन लोगों के शव बरामद किए, जिससे बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सोहरा सिविल उपखंड अधिकारी सलोनी वर्मा ने कहा, ‘‘ सभी चारों लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।’’
मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के एक सुदूर गांव में 30 मई को भारी बारिश के परिणामस्वरूप भूस्खलन के कारण एक परिवार के सभी चार सदस्य और उनका मकान बह गया था। मृतकों की पहचान फिसार नोंग्रुम (75 वर्ष), किन्माव सिंगाई (70 वर्ष), बेंटी रियातम (60 वर्ष) और लुमलांग रियातम (16 वर्ष) के रूप में की गयी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बृहस्पतिवार शाम से एसडीआरएफ का दल गांव के लोगों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रहा था और शुरू में नोंग्रुम का शव मिला था।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार अपराह्न को लुमलांग रियातम का शव बरामद किया गया और लगातार तलाशी के प्रयासों के बाद टीम को आखिरकार किन्माव सिंगाई और बेंटी रियातम के शव मिल गए। पूर्वी खासी हिल्स के जिलाधिकारी एससी साधु ने पहले घोषणा की थी कि प्रत्येक पीड़ित के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री किरमेन शायला ने कहा कि वह सोहरा के प्रतिनिधियों के साथ मृतकों के परिवार से मुलाकात करेंगे और मुआवजे के चेक सौंपेंगे।
भाषा रवि कांत वैभव
वैभव