शिलांग, 22 सितंबर (भाषा) मेघालय सरकार ने अलग-अलग विभागों के लिए 124 सलाहकारों की नियुक्ति पर 22.56 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।
संगमा ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की विधायक एम डी शिरा द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि 59 सलाहकारों को विशेष रूप से बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं (ईएपी) के लिए नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह सलाहकार तकनीकी विशेषज्ञ हैं, जिन्हें काम के आधार पर शामिल किया गया है। वे मुख्य रूप से केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) और ईएपी के लिए नियुक्ति किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि दोनों श्रेणियों में सलाहकारों की नियुक्ति दिशा-निर्देशों के माध्यम से की गई है।
उन्होंने बताया कि कुछ मामले ऐसे हैं, जिनमें नियुक्त सलाहकारों का उपयोग विभिन्न विभागों द्वारा किया जा सकता है। यूनिटी मॉल परियोजना का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि मेघालय के लिए 130 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
उन्होंने बताया, ”हम देश के उन तीन राज्यों में से एक हैं, जो यह काम छह महीने के भीतर करने में सफल रहे। यह इसलिए हो सका क्योंकि हमें विशेषज्ञों ने सलाह प्रदान की।”
उन्होंने बताया कि सलाहकारों को किया गया भुगतान परियोजना लागत में शामिल है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इससे स्थानीय लोगों को भी लाभ हो रहा है क्योंकि उन्हें सलाहकारों द्वारा नियुक्त और प्रशिक्षित किया गया है।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश