प्रेस वार्ता में उर्दू बोलने के पत्रकार के अनुरोध से महबूबा मुफ्ती नाराज हुईं

प्रेस वार्ता में उर्दू बोलने के पत्रकार के अनुरोध से महबूबा मुफ्ती नाराज हुईं

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 09:13 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 09:13 PM IST

श्रीनगर, 26 दिसंबर (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती शुक्रवार को यहां एक पत्रकार से तब नाराज हो गईं जब उसने पूर्व मुख्यमंत्री से एक प्रेस वार्ता में उर्दू में बोलने का आग्रह किया।

पार्टी मुख्यालय में महबूबा के कश्मीरी भाषा में प्रेस वार्ता शुरू करते ही एक पत्रकार ने उनसे उर्दू में बोलने के लिये कहा।

इसके बाद महबूबा ने पत्रकार पर भड़कते हुए सवाल किया कि मीडिया तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन से अंग्रेजी या उर्दू में बोलने के लिए क्यों नहीं कहता।

उन्होंने कहा, ‘‘क्यों? इसका अनुवाद करो। स्टालिन से अंग्रेज़ी या उर्दू में बोलने के लिए क्यों नहीं कहते?’’

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीरी पत्रकारों को कश्मीरी भाषा के प्रति कुछ सम्मान दिखाना चाहिए।

महबूबा ने कहा, ‘‘अब बस यही एक चीज बची है, इसलिए कश्मीरी भाषा का थोड़ा सम्मान करें।’’

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कश्मीरी में बोलना जारी रखा।

भाषा नेत्रपाल रंजन

रंजन