मुख्यमंत्री पुलवामा में बीएसएफ के लिए ‘उपजाऊ’ जमीन देने के फैसले पर पुनर्विचार करें: महबूबा

मुख्यमंत्री पुलवामा में बीएसएफ के लिए 'उपजाऊ' जमीन देने के फैसले पर पुनर्विचार करें: महबूबा

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 05:35 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 05:35 PM IST

श्रीनगर, 18 दिसंबर (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से पुलवामा जिले में सुरक्षा शिविर स्थापित करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को ‘उपजाऊ’ भूमि आवंटित करने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया।

पुलवामा के पोचल गांव का दौरा करने के बाद मुफ्ती ने पत्रकारों से कहा, ‘यह गांव के बीचोंबीच स्थित उपजाऊ जमीन है। इसे बीएसएफ को शिविर स्थापित करने के लिए नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि कई लोगों की रोजी रोटी इस जमीन से जुड़ी हुई है।’

पूर्व मुख्यमंत्री के साथ पुलवामा से पार्टी के विधायक वहीद पारा भी थे।

मुफ्ती ने कहा, ‘उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री हैं और उन्हें जनता के हितों की रक्षा के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। बीएसएफ को बंजर भूमि दी जा सकती है।’ उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को रक्षा मंत्री के समक्ष भी उठाएंगी।

मुफ्ती ने बताया कि पीडीपी ने हाल ही में विधानसभा में एक विधेयक पेश किया था जो इन जमीनों की रक्षा करता, लेकिन अब्दुल्ला ने इसे जमीन हड़पने वालों का विधेयक करार दिया।

पीडीपी प्रमुख ने आरोप लगाया, ‘पीडीपी के भूमि संरक्षण वाले विधेयक को खारिज किए जाने के बाद से विध्वंस की घटनाएं तेज हो गई हैं, जिससे लोग भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।’

भाषा

शुभम नरेश

नरेश