इंफाल, 26 दिसंबर (भाषा) मेइती नागरिक संगठन ‘कोऑर्डिनेटिंग कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी’ (सीओसीओएमआई) ने राज्य में आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों (आईडीपी) के लिए गांववार समय-सीमा के साथ एक स्पष्ट और लिखित पुनर्वास योजना की शुक्रवार को मांग की।
राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को दिए गए एक ज्ञापन में सीओसीओएमई ने ‘आईडीपी के सुरक्षित, सम्मानजनक और समयबद्ध पुनर्वास को सुविधाजनक बनाने की दिशा में जमीनी स्तर की कार्रवाई की कमी पर गहरी चिंता’ व्यक्त की।
ज्ञापन में विस्थापित व्यक्तियों के लिए ‘गांववार समयसीमा के साथ एक स्पष्ट और लिखित पुनर्वास योजना को तुरंत जारी करने’ के साथ-साथ विस्थापितों की उनके पैतृक घरों में वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा तैनाती का भी आग्रह किया गया।
सीओसीओएमआई ने विस्थापित व्यक्तियों के पुनर्वास को एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं बल्कि राज्य के संवैधानिक और नैतिक दायित्व होने का दावा करते हुए प्रशासन से दिसंबर के भीतर पुनर्वास की अनुमति देने का आग्रह किया।
भाषा
यासिर रंजन
रंजन