इस राज्य में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण आज, इन्हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

Swearing-in of new ministers today : ओडिशा की नई मंत्रिपरिषद के सदस्य रविवार को शपथ ग्रहण करेंगे

  •  
  • Publish Date - June 5, 2022 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

Swearing-in of new ministers today

भुवनेश्वर। Swearing-in of new ministers today :  ओडिशा की नई मंत्रिपरिषद के सदस्य रविवार को शपथ ग्रहण करेंगे। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजद) सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया था, ताकि मुख्यमंत्री मंत्रिपरिषद में फेरबदल कर सकें।

यह भी पढ़ें: कोरोना की चौथी लहर की आहट! फिर से डराने लगे ये आंकड़े, इस राज्य का हाल बेहाल

Swearing-in of new ministers today :  विश्लेषकों का कहना है कि हाल में मुख्यमंत्री के रूप में 23 वर्ष पूरे करने वाले पटनायक 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रिपरिषद को नया रूप देना चाहते हैं। ओडिशा के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सभी मंत्रियों से इस्तीफा देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें: कानपुर हिंसा के बाद अब बरेली में भी बवाल, 3 जुलाई तक धारा 144 लागू, इस मुस्लिम धर्मगुरु ने दी है बड़े प्रदर्शन की चेतावनी

Swearing-in of new ministers today :  बीजद के सूत्रों ने बताया कि इस्तीफा देने वाले 20 में से छह से अधिक मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से हटाया जा सकता है। राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल को राज्य सचिवालय ‘लोक सेवा भवन’ में रविवार को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के बारे में सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  अभी और तपेगा प्रदेश, लू को लेकर अलर्ट जारी, राजस्थान से आ रही गर्म हवा ने बढ़ाया राज्य का पारा

राजभवन में एक उच्चपदस्थ सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘नए मंत्री लोक सेवा भवन परिसर स्थित कन्वेंशन सेंटर में रविवार को आयोजित होने वाले समारोह में पद की शपथ लेंगे।’’