कोकराझार में मानसिक रूप से दिव्यांग महिला से दुष्कर्म के विरोध में बंद

कोकराझार में मानसिक रूप से दिव्यांग महिला से दुष्कर्म के विरोध में बंद

कोकराझार में मानसिक रूप से दिव्यांग महिला से दुष्कर्म के विरोध में बंद
Modified Date: January 12, 2026 / 12:05 am IST
Published Date: January 12, 2026 12:05 am IST

कोकराझार, 11 जनवरी (भाषा) असम के कोकराझार जिले में मानसिक रूप से दिव्यांग महिला से कथित दुष्कर्म के विरोध में रविवार को बुलाए गए बंद के कारण जनजीवन प्रभावित रहा।

शनिवार को पत्थरघाट इलाके में हुई इस घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि धुबरी जिले का रहने वाला आरोपी उस समय पुलिस की गोलीबारी में घायल हो गया, जब उसने एक पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर कथित तौर पर भागने की कोशिश की।

 ⁠

विश्व हिंदू महासंघ (डब्ल्यूएचएफ) द्वारा बुलाए गए इस बंद के दौरान बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सार्वजनिक वाहन भी सड़कों से दूर रहे।

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।

प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही, किसी भी संदिग्ध सूचना की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष को देने को कहा गया है।

जिलाधिकारी पंकज चक्रवर्ती और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अक्षत गर्ग ने शांति सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की।

चक्रवर्ती ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में व्याप्त तनाव को देखते हुए आरोपी को ‘सेफ जोन’ (सुरक्षित स्थान) में रखा गया था, जहां से अदालत ले जाते समय उसने भागने का प्रयास किया।

आरोपी को कोकराझार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सुमित अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में