पश्चिम बंगाल: मेट्रो सेवाएं हावड़ा मैदान-एस्प्लानेड खंड पर रविवार को निलंबित रखी गयी

पश्चिम बंगाल: मेट्रो सेवाएं हावड़ा मैदान-एस्प्लानेड खंड पर रविवार को निलंबित रखी गयी

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 02:49 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 02:49 PM IST

कोलकाता, 18 मई (भाषा) कोलकाता मेट्रो ने रविवार को हावड़ा मैदान से एस्प्लानेड स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा ‘आवश्यक रखरखाव कार्य’ के कारण निलंबित कर दी।

हावड़ा मैदान-एस्प्लानेड खंड का एक हिस्सा भागीरथी नदी तल से होकर गुजरता है।

मेट्रो रेलवे ने एक बयान में कहा कि इस खंड पर कुछ जरूरी रखरखाव कार्यों के चलते पूरी तरह से यातायात बंद रहेगा।

मेट्रो रेल परिचालन में, यातायात बंद रहने का अभिप्राय मेट्रो सेवाओं के निलंबन से है।

भाषा राखी सुभाष

सुभाष