राजस्‍थान: मि‍ग-21 दुर्घटनाग्रस्त; दो ग्रामीणों की मौत, पायलट सुरक्षित

राजस्‍थान: मि‍ग-21 दुर्घटनाग्रस्त; दो ग्रामीणों की मौत, पायलट सुरक्षित

राजस्‍थान: मि‍ग-21 दुर्घटनाग्रस्त; दो ग्रामीणों की मौत, पायलट सुरक्षित
Modified Date: May 8, 2023 / 11:19 am IST
Published Date: May 8, 2023 11:19 am IST

जयपुर, आठ मई (भाषा) भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान सोमवार सुबह हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के अनुसार, हादसे में कम से कम दो ग्रामीणों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, लेकिन विमान के पायलट सुरक्षित हैं।

हनुमानगढ़ की जिलाधिकारी रुक्मणि रियार ने बताया क‍ि भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि पायलट सुरक्षित हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह विमान गांव बहलोल नगर के बाहरी इलाके में गिरा।

 ⁠

बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के पास हुए विमान हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए हैं और पुलिस तथा प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वायुसेना को सूचित कर दिया गया है और वे ही हादसे के कारणों की तकनीकी जानकारी दे सकेंगे।

अधिकारी ने कहा क‍ि पायलट ने विमान को गांव से दूर ले जाने की हरसंभव कोशिश की और विमान को गांव के एक सिरे की ओर ले गया।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में हताहत हुए लोगों के लिए राहत और मुआवजे का प्रावधान होता है और उसके अनुसार सभी कदम उठाए जाएंगे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने कहा कि कम से कम दो नागरिकों के मारे जाने की खबर है।

भाषा पृथ्‍वी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में