श्रीनगर में मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर में मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 1, 2020 / 11:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

श्रीनगर, एक नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी हिस्से में रविवार को एक मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां पुराने हवाई अड्डे के पास रंग्रेथ में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और खोज अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में तलाशी ले रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उनपर गोली चला दी। सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि एक आतंकवादी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मुठभेड़ अब भी चल रही है।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास कुछ युवक जमा हो गए थे और सुरक्षा बलों पर पथराव करने लगे थे।

अधिकारी ने बताया कि अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।

भाषा

नोमान शोभना

शोभना