Waqf Amendment Bill: ‘इस वक्त देश में 8.72 लाख वक्फ प्रॉपर्टी’…मंत्री किरेन रिजिजू बोले- ‘गरीब मुसलमान कह रहे, बिल जल्दी पास करें’

Waqf Amendment Bill: 'इस वक्त देश में 8.72 लाख वक्फ प्रॉपर्टी'...मंत्री किरेन रिजिजू बोले- 'गरीब मुसलमान कह रहे, बिल जल्दी पास करें'

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 02:22 PM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 02:22 PM IST

Waqf Amendment Bill | Photo Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश, वक्फ प्रॉपर्टी के सही उपयोग से देश की तकदीर बदलने की उम्मीद।
  • जम्मू-कश्मीर में महिला वक्फ बोर्ड चेयरपर्सन बनने के बाद 40 करोड़ रुपये की इनकम हुई।
  • वक्फ प्रॉपर्टी के प्रबंधन में सुधार के लिए केंद्रीकृत डेटा बेस और निगरानी की व्यवस्था की जाएगी।

नई दिल्ली: Waqf Amendment Bill आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश कर दिया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने संबोधन में कुछ अहम बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इसका अगर हम सही से इस्तेमाल करें तो मुसलमान ही नहीं, देश की तकदीर बदल जाएगी। मैं जम्मू-कश्मीर गया था, वक्फ बोर्ड चेयरपर्सन एक महिला बनीं। उन्होंने कहा कि पहले इनकम की व्यवस्था, उसके रिकॉर्ड की कोई व्यवस्था नहीं थी। उनके आने के बाद 40 करोड़ इनकम हुई। हजरतबल दरगाह में मरम्मत और नवीनीकरण का काम भी चल रहा है।

Read More: Husband Wife Fight Viral Video: शादीशुदा महिला के साथ घूमना युवक को पड़ा महंगा, पति और भाई ने दी ऐसी सजा, देखकर उड़ जायेंगे होश

Waqf Amendment Bill वक्फ अमेंडमेंट बिल में कई संशोधन रिकमंड हुए, उन्हें हमने बिल में शामिल किया। पार्लियामेंट्री कमेटी के बीच कई मुद्दे होते हैं। सुझाव छोटा भी हो तो हमने शामिल किया है। ये सारी व्यवस्था देखने के बाद सबके मन में उम्मीद जागेगी। नया सवेरा आने वाला है।

Read More: Love Sex Aur Dhokha In Gwalior: बॉयफ्रेंड ने पति को भेज दिया अश्लील वीडियो, हो गई तलाक… अब जिंदगी बर्बाद ! प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग की पूरी कहानी

ये उम्मीद इसलिए है कि यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट रजिस्ट्रेशन से लेकर सर्वे और कलेक्टर के रोल तक मिलाकर मैनेजमेंट का सिस्टम बदलने का काम किया है। सशक्तिकरण कैसे आएगा। मुसलमानों में भी शिया, सुन्नी, बोहरा और पसमांदा के अलावा महिलाओं और बच्चों के लिए हमारे प्रावधानों का पूरी कम्युनिटी स्वागत कर रही है।

Read More: Sunita Williams Latest Video: 9 महीने बाद घर लौटी सुनीता विलियम्स, पालतू कुत्तों ने लुटाया प्यार, वीडियो देख भावुक हो जाएंगे आप 

‘गरीब मुसलमान कह रहे, बिल जल्दी पास करें’

रिजिजू के मुताबिक मुस्लिम डेलिगेशन मेरे घर आ रहे हैं, इस बिल का स्वागत कर रहे हैं। गरीब मुसलमान तो बार-बार कह रहे हैं कि इस बिल को जल्दी पास कीजिए। सेंट्रलाइज डेटा बेस होगा, वेबसाइट होगी। ट्रैकिंग होगी, काम वक्त पर होगा, करेक्शन करेंगे, ऑडिट भी होगा। ये हमने राज्य सरकार पर छोड़ा है। लैंड (जमीन) राज्य का विषय है। राज्य सरकारों को पूरी अथॉरिटी मिलेगी। मंत्रालय हमेशा ऑनलाइन जुड़े रहेंगे। राज्य सरकारें ही पूरी तरह से इसकी निगरानी का काम करेंगी।

Read More: आखिरकार बातचीत को तैयार हुए नक्सली! पत्र जारी कर सरकार के सामने रखी ये शर्त 

वक्फ धार्मिक, चैरिटेबल मकसद के लिए बनाया जाता है। इसे देखेंगे। इनकम हो रही है कि नहीं, यह भी देखेंगे। जो रिफॉर्म हम लाए हैं, जो बदलाव हमने आपको संक्षिप्त में बताए हैं। अगर आपको लगता है कि हमें इनकम जनरेशन करने के लिए क्या करना चाहिए तो आपके सुझावों का पूरे दिल से स्वागत करेंगे। दरगाहों, मस्जिदों के इमामों ने सुझाव दिए हैं। हमने उन्हें रिकॉर्ड में रखा है।

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 में क्या प्रमुख बदलाव किए गए हैं?

वक्फ संशोधन विधेयक में वक्फ प्रॉपर्टी के प्रबंधन में सुधार, केंद्रीकृत डेटा बेस और वेबसाइट की स्थापना, और वक्फ की इनकम की निगरानी के लिए ऑडिट की व्यवस्था की गई है।

क्या वक्फ संशोधन विधेयक 2025 से मुसलमानों के लिए कोई खास लाभ होगा?

जी हां, इस बिल में मुसलमानों के विभिन्न वर्गों, जैसे शिया, सुन्नी, बोहरा, पसमांदा, महिलाओं और बच्चों के लिए कई लाभकारी प्रावधान किए गए हैं। यह विधेयक समुदाय की समग्र सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

वक्फ प्रॉपर्टी से होने वाली इनकम की निगरानी कैसे की जाएगी?

वक्फ प्रॉपर्टी से होने वाली इनकम की निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत डेटा बेस और वेबसाइट बनाई जाएगी, जिसके माध्यम से इनकम को ट्रैक किया जाएगा और करेक्शन किए जाएंगे।