नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और 2026 में 52 हफ्तों में 52 बड़े सुधार लागू करने की योजना का ऐलान किया।
रेल मंत्रालय के प्रेस नोट के मुताबिक, बैठक में नए साल की भावना और रेलवे में बड़े सुधार लाने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।
चर्चा अवसंरचना विकास, रख-रखाव और क्षमता बढ़ाने की कोशिशों पर केंद्रित रही।
अधिकारियों ने कहा कि यात्री सुविधाओं और परिचालन सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे में बड़े सुधारों की जरूरत है। ‘52 हफ्तों में 52 सुधार’ योजना क्षमता, शासन और सेवा प्रदान करने में प्रणालीगत सुधार पर केंद्रित रहेगी।
भाषा वैभव पवनेश
पवनेश