Minister's daughter married with boyfriend, Police asked for security

Boyfriend के साथ भागी मंत्री की बेटी ने चुपके से की शादी, जान का खतरा बताकर पुलिस ने मांगी सुरक्षा

अब नवविवाहित ने जान का खतरा बताकर पुलिस से सुरक्षा मांगी है, Minister's daughter married with boyfriend, Police asked for security,

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : March 9, 2022/8:08 am IST

चेन्नई। प्यार में लोग उच्च-नीच, छोटे-बड़े कुछ भी नहीं देखते. अगर किसी को सच्चा प्यार हो जाता है तो उसे पाने के लिए कुछ भी कर जाते हैं। कुछ ऐसा ही किया मंत्री की बेटी ने। प्यार में अपना सब कुछ अपने प्रेमी को सौंप चुकी मंत्री की ने घर से भागकर शादी कर ली। वहीं अब नवविवाहित ने जान का खतरा बताकर पुलिस से सुरक्षा मांगी है।

यह भी पढ़ें:  3 दिवसीय दौरे पर 10 मार्च को ग्वालियर आएंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

दरअसल यह पूरा मामला तमिलनाडु का है। सूत्रों की माने तो डॉक्टर और हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती मंत्री पीके शेखर बाबू की बेटी ने जयकल्याणी ने सतीश कुमार से शादी की है। वहीं शादी के बाद मंत्री की बेटी मीडिया से चर्चा की। इसके साथ ही दोनों ने बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत के सामने सुरक्षा की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें:  सुहागिन होने के बाद भी सिंदूर नहीं लगाती यहां की हिंदू महिलाएं, कुर्सी पर बैठने समेत ये चीज भी है प्रतिबंधित, जानें वजह

नवविवाहिता का कहना है कि उन्हें और उनके पति को खतरा था इसलिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जयकल्‍याणी ने अपने पिता से ही खुद की जान को खतरा बताया है।

यह भी पढ़ें:  ऑनलाइन तीन पत्ती गेम में हारे 2 लाख रुपए, कारोबारी ने 2 बच्चों को जहर देकर खुद लगाई फांसी

 बता दें कि प्रेमी युगल ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार कर्नाटक के जिला मुख्यालय शहर रायचूर के हलस्वामी मठ में शादी कर ली। इधर मंत्री ने बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं किसी के द्वारा अपहरण करने की आशंका जताई थी।

यह भी पढ़ें:  बजट सत्र.. सदन गर्म! हंगामेदार रहा दूसरा दिन, सत्तापक्ष और विपक्ष में जमकर हुई नोंकझोंक