शंकराचार्य जी महाराज 100वें वर्ष में प्रवेश करने के बाद ब्रह्मलीन हो गए। बचपन से ही वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वे क्रांतिकारी संत थे: द्वारकापीठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान, नरसिंहपुर
भोपाल- MP विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन कल
डॉ गोविंद सिंह को मिलेगी नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मान्यता
कल पहले दिन विस में दिवंगतों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
जबलपुर अस्पताल में अग्निकांड को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
कांग्रेस MLA तरुण भनोट और विनय सक्सेना ने लगाया
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 63 नए मामले सामने आए, 160 लोग ठीक हुए और 1 मौत हुई। सक्रिय मामले 619 हैं।
राजस्थान: देश में राजस्थान पहला राज्य है जिसने FIR दर्ज़ करना अनिवार्य कर दिया है। ये सफल हुआ है। FIR की संख्या बढ़ने का ये मतलब नहीं है कि अपराध बढ़ गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह को इसपर कहना चाहिए था कि हम इसे पूरे देश में लागू करेंगे: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चुरू
Former Union Minister RCP Singh latest statement: बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है। मामले में जमकर सियासत हो रही है। जमकर राजनीति की जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ललकारते हुए ऐसी बात कह दी है, जिसकी हर तरफ लोग चर्चा कर रहे हैं। आरा में सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार मेरी औकात क्या नापेंगे, उनकी खुद की औकात ही नहीं, जब एक समय बिहार में नीतीश कुमार की औकात कुछ न थी, उनसे मेरी औकात तब भी ज्यादा थी और अब भी ज्यादा है।
T20 World Cup Team India squad: 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (सी), केएल राहुल (वीसी), वी कोहली, एस यादव, डी हुड्डा, आर पंत (डब्ल्यूके), डी कार्तिक (डब्ल्यूके), एच पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, ए पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
रवींद्र जडेजा टी20 विश्व कप टीम में नहीं हैं क्योंकि वह अभी भी चोट से उबर रहे हैं
15-member squad- Rohit Sharma (C), KL Rahul (VC), V Kohli, S Yadav, D Hooda, R Pant (WK), D Karthik (WK), H Pandya, R Ashwin, Y Chahal, A Patel, Jasprit Bumrah, B Kumar, Harshal Patel, Arshdeep Singh
Ravindra Jadeja not in T20 World Cup squad as he's still recovering from injury
— ANI (@ANI) September 12, 2022
भोपाल : PCC प्रभारी जेपी अग्रवाल पहुंचे
PCC प्रभारी जेपी अग्रवाल का बयान
आज पहला दिन है मेरा, जल्द तय होंगी चीजे
पुराना प्रदेश है, कांग्रेस यहां मजबूत है
MP कांग्रेस के पास कमलनाथ का नेतृत्व है
कांग्रेस में 2023 की जीत का जल्द बनेगा फॉर्मूला
कांग्रेस के टूट रहे संगठन पर बोले अग्रवाल
सब मिलकर काम करेंगे, चीजें ठीक होंगी
सूत्रों से मिली रही जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगट मौत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है।
Ministry of Home Affairs recommends CBI probe in the Sonali Phogat death case: Sources
(File photo) pic.twitter.com/ljImtr0462
— ANI (@ANI) September 12, 2022
रायपुर। यहां लंबी दरार पड़ गई है। RSS से बिना पूछे यहां सारी नियुक्तियां हो गई। इसीलिए उन्हें(जे.पी. नड्डा) को यहां तलब किया गया था। जिसके कारण नड्डा जी का संतुलन बिगड़ गया था इसीलिए उन्होंने कहा कि 2 दिन में 71 आदिवासियों की मृत्यु हो गई, ये कहां से आंकड़ा आ गया: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल
रायगढ़- राजपुर में CM भूपेश बघेल का बयान
बीते साल 98 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा
इस साल 1 करोड़ 5 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य
हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की
अब तक इस साल 2 किश्त हम दे चुके
चाउर वाले बाबा के राज में अनाप शनाप राशन कार्ड बने
भोपाल- मेडिकल स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप में कटौती
नाराज सैकड़ों मेडिकल स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन
करीब 9 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के स्टूडेंट्स कर रहे प्रदर्शन
OBC वर्ग के छात्रों के स्कॉलरशिप में की जा रही कटौती
15% से 30% तक स्कॉलरशिप में की जा रही कटौती
डेवलपमेंट फीस के नाम पर की जा रही है कटौती
हम माननीय न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हैं। मेरे पास कई फोन आ रहे हैं सबका कहना है कि माननीय न्यायालय ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है। प्रदेश में खुशी की लहर है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को और मजबूत करेंगे: ज्ञानवापी मामले पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक
SC ने CAA को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई 19 सितंबर तक स्थगित की
SC adjourns hearing of petitions challenging CAA to Sep 19
Read @ANI Story | https://t.co/FSnlsgsngp#SuprmeCourt #CAA #CAApetitionadjourn #BreakingNews pic.twitter.com/V0EnwMSMEO
— ANI Digital (@ani_digital) September 12, 2022
जबलपुर
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी की घोषणा
शंकराचार्य के निज सचिव सुबुद्धानंद महाराज ने की घोषणा
ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य होंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
शारदा पीठ के नए शंकराचार्य होंगे सदानन्द सरस्वती
जबलपुर। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी की घोषणा
शंकराचार्य के निज सचिव सुबुद्धानंद महाराज ने की घोषणा
ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य होंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
शारदा पीठ के नए शंकराचार्य होंगे सदानन्द सरस्वती
भोपाल – मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। प्रदेश के कुछ जिले जैसे अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाडा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में अतिभारी बारिश होने की संभावना बताई गई है। वहीं मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं सिंगरौली,सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, नरसिंहपुर, छतरपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी , धार, रतलाम, उज्जैन, देवास में भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम इंदौर और उज्जैन संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की बाहरी दीवार पर मां श्रृंगार गौरी की पूजा के अधिकार की मांग को लेकर याचिका दायर करने वाली हिंदू महिलाएं फैसले से पहले वाराणसी कोर्ट जा रही हैं।
Hindu women who had filed petitions seeking the right to worship Maa Shringar Gauri on the outer wall of the Gyanvapi mosque complex located next to the Kashi Vishwanath temple going to Varanasi Court ahead of the judgement pic.twitter.com/Jz14bq0EFD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2022
पणजी – भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्या मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट मर्डर केस को अब सीबीआई को सौंपने का फैसला कर लिया है। इस मामले में गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथ सुखविंदर को गिरफ्तार किया है। वहीं, अब सोमवार को गोवा सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला कर लिया है।
उत्तर प्रदेश: ज्ञानवापी मामले में फैसला आने से पहले पुलिस ने लखनऊ में फ्लैग मार्च किया। लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिराडकर ने कहा, "आज एक महत्वपूर्ण फैसला आने वाला है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य था कि समाज के लोगों में हम सुरक्षा का भाव पैदा करें।"
उत्तर प्रदेश: ज्ञानवापी मामले में फैसला आने से पहले पुलिस ने लखनऊ में फ्लैग मार्च किया।
लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिराडकर ने कहा, "आज एक महत्वपूर्ण फैसला आने वाला है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य था कि समाज के लोगों में हम सुरक्षा का भाव पैदा करें।" pic.twitter.com/CqGv9acZlC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
भोपाल। विधायकों के संपत्ति की जानकारी नहीं देने पर बोले बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल
चुनाव लड़ते वक्त देते हैं पूरी जानकारी अलग से देने की जरूरत नहीं
विधायक और सांसद हमेशा अपने पूरी जानकारी देते है
चुनाव लड़ते वक्त पूरी संपत्ति की जानकारी देनी होती है
इसमें छुपाने वाली कोई बात नहीं
कमलनाथ सरकार ने इसे पारित किया था उन्हीं से पूछिए
कांग्रेस के विधायकों ने ही जानकारी नहीं दी
कमलनाथ सरकार ने ऐसी नौटंकी क्यों की जवाब दें
संपत्ति को लेकर अलग से नियम लाने की जरूरत नहीं थी
भोपाल- MP साइबर पुलिस ADG योगेश देशमुख का बयान
क्रिप्टो करेंसी के जरिये गलत तरीके से हो रहा विदेशों से लेनदेन
क्रिप्टो करेंसी साइबर पुलिस के लिए सबसे बड़ा चैलेंज
सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि विदेश भी कर रहे गहन चिंतन
क्रिप्टो करेंसी को लेकर स्पष्ट प्रावधान भी नहीं है
तेजी से साइबर क्राइम में वृद्धि हो रही है
2019 से मामलों में लगातार तेज़ी आ रही है
पूरे देश में साइबर क्राइम के आंकड़े मल्टीप्लाई हो रहे हैं
भोपाल। CM शिवराज ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
आज शाम होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक
शाम 5 बजे मंत्रालय में होगी बैठक
सभी मंत्रियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के मिले निर्देश
विस सत्र की तैयारियों को लेकर CM करेंगे चर्चा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने चंडीगढ़ के खुदा लाहौरा गांव में गैंगस्टर लकी पटियाला के परिसरों में छापेमारी की पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा पंजाब में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है।
National Investigation Agency conducts raid at the premises of gangster Lucky Patiala in Khuda Lahora village,Chandigarh
Raids underway at various places in Delhi-NCR, Haryana Punjab in connection with suspected terror gangs linked to killing of Punjabi singer Sidhu Moose Wala pic.twitter.com/xysKTa4EzS
— ANI (@ANI) September 12, 2022
ये टीशर्ट और अंडरवियर पर टिप्पणी बिल्कुल बचकाना था, अगर मैं इसकी असलियत बता दूं तो आप हंसेंगे। मैं इस पर नहीं बोलना चाहता हूं। अगर वो इसे मुद्दा बनाना चाहते हैं तो ये बिल्कुल साफ है कि वो घबराए हुए हैं: जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार, दिल्ली
ये टीशर्ट और अंडरवियर पर टिप्पणी बिल्कुल बचकाना था, अगर मैं इसकी असलियत बता दूं तो आप हंसेंगे। मैं इस पर नहीं बोलना चाहता हूं। अगर वो इसे मुद्दा बनाना चाहते हैं तो ये बिल्कुल साफ है कि वो घबराए हुए हैं: जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार, दिल्ली pic.twitter.com/mDIMObzayp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान
कांग्रेस और जयस का DNA एक वाले कमलनाथ के बयान पर कहा
कमलनाथ के बयान से ये स्पष्ट हो गया है
अब कांग्रेस का आधार जनजाति वर्ग में नहीं रहा
वो तलाश रहे हैं कि कहां पर जाकर कांग्रेस की साख बचा जाए
कमलनाथ जी पूरे प्रदेश में कांग्रेस को चुनाव नहीं लड़वा सकते
दिल्ली | यह 'भारत जोड़ी यात्रा' नहीं बल्कि 'भारत तोड़ो' और 'आग लगाओ यात्रा' है। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया है। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? कांग्रेस को तुरंत इस तस्वीर को हटाना चाहिए: भाजपा ( भाजपा नेता)
Delhi | It's not 'Bharat Jodo Yatra' but 'Bharat Todo' and 'Aag Lagao Yatra'. This is not the first time Congress Party has done so. I want to ask Rahul Gandhi do you want violence in this country? Congress should take down this picture immediately: BJP's Sambit Patra pic.twitter.com/5nnK8y2GyW
— ANI (@ANI) September 12, 2022
अगरतला: त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब ने त्रिपुरा से राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।
अगरतला: त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब ने त्रिपुरा से राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/UaGJHBXil2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
भारत में हम पशुओं के यूनिवर्सल वैक्सीनेशन पर भी बल दे रहे हैं।हमने संकल्प लिया है कि 2025 तक हम शत प्रतिशत पशुओं को फुट एंड माउथ डिजीज़ और ब्रुसेलोसिस की वैक्सीन लगाएंगे। हम इस दशक के अंत तक इन बीमारियों से पूरी तरह से मुक्ति का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत में हम पशुओं के यूनिवर्सल वैक्सीनेशन पर भी बल दे रहे हैं।हमने संकल्प लिया है कि 2025 तक हम शत प्रतिशत पशुओं को फुट एंड माउथ डिजीज़ और ब्रुसेलोसिस की वैक्सीन लगाएंगे। हम इस दशक के अंत तक इन बीमारियों से पूरी तरह से मुक्ति का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/lPfRFrFlry
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
मैं टी-शर्ट, अंडरवियर के बारे में बात नहीं करना चाहता। अगर वे (भाजपा) कंटेनर, जूते या टी-शर्ट के बारे में मुद्दा बनाना चाहते हैं, तो यह दर्शाता है कि वे डरते हैं और कुछ भी कह सकते हैं। सोशल मीडिया पर ओवरटाइम चल रही है 'झूट की फैक्ट्री': दिल्ली में कांग्रेस नेता जयराम रमेश
#WATCH | I don't want to talk about T-shirts, underwear. If they (BJP) want to make an issue about containers, shoes or T-shirts, it shows that they are afraid and can say anything. 'Jhoot ki factory' is running overtime on social media: Congress' Jairam Ramesh, in Delhi pic.twitter.com/xavd55Yjf1
— ANI (@ANI) September 12, 2022
"कांग्रेस की आग ने 1984 में दिल्ली को जला दिया। यह 2002 में गोधरा में 59 कारसेवकों को जिंदा जला दिया। उन्होंने फिर से अपने पारिस्थितिकी तंत्र को हिंसा का आह्वान दिया है। राहुल गांधी के 'भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ने' के साथ, कांग्रेस संवैधानिक में विश्वास के साथ पार्टी नहीं रह गई है। मतलब,"भाजपा सांसद टी सूर्या
"Congress fire burnt Delhi in 1984. It’s ecosystem burnt alive 59 karsevaks in Godhra in 2002.They've again given their ecosystem a call for violence.With Rahul Gandhi ‘fighting against Indian State’, Congress ceases to be party with faith in constitutional means," BJP MP T Surya pic.twitter.com/nM2AWPUXyO
— ANI (@ANI) September 12, 2022
भोपाल। साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन एंड इंटेलिजेंस समिट 2022 का आयोजन
देश भर से साइबर एक्सपर्ट और साइबर पुलिस के अधिकारी जुटे
साइबर अपराध की बढ़ती हुई चुनौतियों पर हो रहा विचार मंथन
साइबर अपराधों और शोध से संबंधित डाटा को किया जाएगा सार्वजनिक
राजधानी की प्रशासनिक अकादमी में हो रहा आयोजन
सोनाली फोगट मौत | सीबीआई जांच के लिए लोगों की मांग, खासकर उनकी बेटी* के बाद, हम इसे आज सीबीआई को सौंप रहे हैं। मैं गृह मंत्री को लिख रहा हूं। हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है और वे अच्छी जांच कर रहे हैं लेकिन यह लोगों की मांग है: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत
CORRECTION | Sonali Phogat death | Following the people's demand, especially that of her daughter*, for CBI probe we're handing it over to CBI today. I'm writing to Home Minister. We trust our Police &they're doing good investigation but it's people's demand: Goa CM Pramod Sawant pic.twitter.com/g33ZsnRsdM
— ANI (@ANI) September 12, 2022
हाल के दिनों में कई राज्यों में लम्पी चर्म रोग के कारण पशुओं का नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। हमारे वैज्ञानिकों ने इसके लिए स्वदेशी वैक्सीन भी तैयार कर ली है। हम इसकी टेस्टिंग भी बढ़ा रहे हैं: पीएम मोदी
In the recent past, there has been a loss of livestock in many states due to Lumpy skin disease. The central govt, along with state governments, is trying to control it. Our scientists have also prepared indigenous vaccine for it. We are also increasing its testing: PM Modi pic.twitter.com/5y0W4Oy46p
— ANI (@ANI) September 12, 2022
ग्वालियर। पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ गए सिपाही की डूबने से हुई मौत
नहाते वक्त ज्यादा गहराई में जाने से डूबा सिपाही
13 बटालियन में पदस्थ था मदन मोहन
पुलिस ने मृतक के शव को पानी में से निकाला
मोहना थाना क्षेत्र के ककेटो डेम की घटना
पत्थलगांव। यूपी मानव अधिकार ट्रस्ट और ग्राम प्रधान की लग्जरी गाड़ियों से गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने अवैध गांजा जब्त किया है। बता दें कि ओड़िशा से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे अवैध गांजा। मुखबिरी की सूचना के बाद कुनकुरी पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की और अवैध गांंजा पकड़ा।
मुझे विश्वास है कि ये सम्मेलन विचार, तकनीक, विशेषज्ञता और डेयरी क्षेत्र से जुड़ी परंपराओं के स्तर पर एक दूसरे की जानकारी बढ़ाने और सीखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मुझे विश्वास है कि ये सम्मेलन विचार, तकनीक, विशेषज्ञता और डेयरी क्षेत्र से जुड़ी परंपराओं के स्तर पर एक दूसरे की जानकारी बढ़ाने और सीखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने युवा कल्याण एवं खेल विभाग का उद्घाटन किया।
चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने युवा कल्याण एवं खेल विभाग का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/VUl1pPRXrk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
भोपाल-
आज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान
कारम डैम घोटाला,नर्सिंग घोटाला,पोषण आहार घोटाले
को पूरी ताकत के साथ उठाएंगे
PM मोदी के दौरे के लिए अगर सरकार सत्र खत्म करेगी
तो हम 3 दिन ज्यादा चलाने के लिए अड़ जाएंगे - डॉ गोविंद सिंह
भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जवाब लेंगे BJP सरकार से
Ministry of Home Affairs recommends : गोवा (Goa) के एक रेस्टोरेंट में 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। अभी तक इस मामले को लेकर जांच की जा रही है। इसी बीच अब इस मामले की जांच से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगट मौत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है। सूत्रों ने ये जानकारी दी है।
Read more : PM फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से किसान ने दे दी जान! भड़के 6 गांव के किसानों ने किया प्रदर्शन
Ministry of Home Affairs recommends : बता दें कि गोवा के एक रेस्टोरेंट में 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। उन्हें रेस्टोरेंट से अस्पताल पहुंचाया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। अभी तक इस मामले में गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथ सुखविंदर को गिरफ्तार किया है।
Ministry of Home Affairs recommends CBI probe in the Sonali Phogat death case: Sources
(File photo) pic.twitter.com/ljImtr0462
— ANI (@ANI) September 12, 2022
शंकराचार्य जी महाराज 100वें वर्ष में प्रवेश करने के बाद ब्रह्मलीन हो गए। बचपन से ही वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वे क्रांतिकारी संत थे: द्वारकापीठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान, नरसिंहपुर
भोपाल- MP विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन कल
डॉ गोविंद सिंह को मिलेगी नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मान्यता
कल पहले दिन विस में दिवंगतों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
जबलपुर अस्पताल में अग्निकांड को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
कांग्रेस MLA तरुण भनोट और विनय सक्सेना ने लगाया
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 63 नए मामले सामने आए, 160 लोग ठीक हुए और 1 मौत हुई। सक्रिय मामले 619 हैं।
राजस्थान: देश में राजस्थान पहला राज्य है जिसने FIR दर्ज़ करना अनिवार्य कर दिया है। ये सफल हुआ है। FIR की संख्या बढ़ने का ये मतलब नहीं है कि अपराध बढ़ गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह को इसपर कहना चाहिए था कि हम इसे पूरे देश में लागू करेंगे: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चुरू
Former Union Minister RCP Singh latest statement: बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है। मामले में जमकर सियासत हो रही है। जमकर राजनीति की जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ललकारते हुए ऐसी बात कह दी है, जिसकी हर तरफ लोग चर्चा कर रहे हैं। आरा में सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार मेरी औकात क्या नापेंगे, उनकी खुद की औकात ही नहीं, जब एक समय बिहार में नीतीश कुमार की औकात कुछ न थी, उनसे मेरी औकात तब भी ज्यादा थी और अब भी ज्यादा है।
T20 World Cup Team India squad: 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (सी), केएल राहुल (वीसी), वी कोहली, एस यादव, डी हुड्डा, आर पंत (डब्ल्यूके), डी कार्तिक (डब्ल्यूके), एच पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, ए पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
रवींद्र जडेजा टी20 विश्व कप टीम में नहीं हैं क्योंकि वह अभी भी चोट से उबर रहे हैं
15-member squad- Rohit Sharma (C), KL Rahul (VC), V Kohli, S Yadav, D Hooda, R Pant (WK), D Karthik (WK), H Pandya, R Ashwin, Y Chahal, A Patel, Jasprit Bumrah, B Kumar, Harshal Patel, Arshdeep Singh
Ravindra Jadeja not in T20 World Cup squad as he's still recovering from injury
— ANI (@ANI) September 12, 2022
भोपाल : PCC प्रभारी जेपी अग्रवाल पहुंचे
PCC प्रभारी जेपी अग्रवाल का बयान
आज पहला दिन है मेरा, जल्द तय होंगी चीजे
पुराना प्रदेश है, कांग्रेस यहां मजबूत है
MP कांग्रेस के पास कमलनाथ का नेतृत्व है
कांग्रेस में 2023 की जीत का जल्द बनेगा फॉर्मूला
कांग्रेस के टूट रहे संगठन पर बोले अग्रवाल
सब मिलकर काम करेंगे, चीजें ठीक होंगी
सूत्रों से मिली रही जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगट मौत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है।
Ministry of Home Affairs recommends CBI probe in the Sonali Phogat death case: Sources
(File photo) pic.twitter.com/ljImtr0462
— ANI (@ANI) September 12, 2022
रायपुर। यहां लंबी दरार पड़ गई है। RSS से बिना पूछे यहां सारी नियुक्तियां हो गई। इसीलिए उन्हें(जे.पी. नड्डा) को यहां तलब किया गया था। जिसके कारण नड्डा जी का संतुलन बिगड़ गया था इसीलिए उन्होंने कहा कि 2 दिन में 71 आदिवासियों की मृत्यु हो गई, ये कहां से आंकड़ा आ गया: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल
रायगढ़- राजपुर में CM भूपेश बघेल का बयान
बीते साल 98 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा
इस साल 1 करोड़ 5 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य
हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की
अब तक इस साल 2 किश्त हम दे चुके
चाउर वाले बाबा के राज में अनाप शनाप राशन कार्ड बने
भोपाल- मेडिकल स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप में कटौती
नाराज सैकड़ों मेडिकल स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन
करीब 9 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के स्टूडेंट्स कर रहे प्रदर्शन
OBC वर्ग के छात्रों के स्कॉलरशिप में की जा रही कटौती
15% से 30% तक स्कॉलरशिप में की जा रही कटौती
डेवलपमेंट फीस के नाम पर की जा रही है कटौती
हम माननीय न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हैं। मेरे पास कई फोन आ रहे हैं सबका कहना है कि माननीय न्यायालय ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है। प्रदेश में खुशी की लहर है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को और मजबूत करेंगे: ज्ञानवापी मामले पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक
SC ने CAA को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई 19 सितंबर तक स्थगित की
SC adjourns hearing of petitions challenging CAA to Sep 19
Read @ANI Story | https://t.co/FSnlsgsngp#SuprmeCourt #CAA #CAApetitionadjourn #BreakingNews pic.twitter.com/V0EnwMSMEO
— ANI Digital (@ani_digital) September 12, 2022
जबलपुर
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी की घोषणा
शंकराचार्य के निज सचिव सुबुद्धानंद महाराज ने की घोषणा
ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य होंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
शारदा पीठ के नए शंकराचार्य होंगे सदानन्द सरस्वती
जबलपुर। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी की घोषणा
शंकराचार्य के निज सचिव सुबुद्धानंद महाराज ने की घोषणा
ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य होंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
शारदा पीठ के नए शंकराचार्य होंगे सदानन्द सरस्वती
भोपाल – मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। प्रदेश के कुछ जिले जैसे अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाडा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में अतिभारी बारिश होने की संभावना बताई गई है। वहीं मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं सिंगरौली,सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, नरसिंहपुर, छतरपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी , धार, रतलाम, उज्जैन, देवास में भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम इंदौर और उज्जैन संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की बाहरी दीवार पर मां श्रृंगार गौरी की पूजा के अधिकार की मांग को लेकर याचिका दायर करने वाली हिंदू महिलाएं फैसले से पहले वाराणसी कोर्ट जा रही हैं।
Hindu women who had filed petitions seeking the right to worship Maa Shringar Gauri on the outer wall of the Gyanvapi mosque complex located next to the Kashi Vishwanath temple going to Varanasi Court ahead of the judgement pic.twitter.com/Jz14bq0EFD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2022
पणजी – भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्या मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट मर्डर केस को अब सीबीआई को सौंपने का फैसला कर लिया है। इस मामले में गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथ सुखविंदर को गिरफ्तार किया है। वहीं, अब सोमवार को गोवा सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला कर लिया है।
उत्तर प्रदेश: ज्ञानवापी मामले में फैसला आने से पहले पुलिस ने लखनऊ में फ्लैग मार्च किया। लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिराडकर ने कहा, "आज एक महत्वपूर्ण फैसला आने वाला है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य था कि समाज के लोगों में हम सुरक्षा का भाव पैदा करें।"
उत्तर प्रदेश: ज्ञानवापी मामले में फैसला आने से पहले पुलिस ने लखनऊ में फ्लैग मार्च किया।
लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिराडकर ने कहा, "आज एक महत्वपूर्ण फैसला आने वाला है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य था कि समाज के लोगों में हम सुरक्षा का भाव पैदा करें।" pic.twitter.com/CqGv9acZlC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
भोपाल। विधायकों के संपत्ति की जानकारी नहीं देने पर बोले बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल
चुनाव लड़ते वक्त देते हैं पूरी जानकारी अलग से देने की जरूरत नहीं
विधायक और सांसद हमेशा अपने पूरी जानकारी देते है
चुनाव लड़ते वक्त पूरी संपत्ति की जानकारी देनी होती है
इसमें छुपाने वाली कोई बात नहीं
कमलनाथ सरकार ने इसे पारित किया था उन्हीं से पूछिए
कांग्रेस के विधायकों ने ही जानकारी नहीं दी
कमलनाथ सरकार ने ऐसी नौटंकी क्यों की जवाब दें
संपत्ति को लेकर अलग से नियम लाने की जरूरत नहीं थी
भोपाल- MP साइबर पुलिस ADG योगेश देशमुख का बयान
क्रिप्टो करेंसी के जरिये गलत तरीके से हो रहा विदेशों से लेनदेन
क्रिप्टो करेंसी साइबर पुलिस के लिए सबसे बड़ा चैलेंज
सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि विदेश भी कर रहे गहन चिंतन
क्रिप्टो करेंसी को लेकर स्पष्ट प्रावधान भी नहीं है
तेजी से साइबर क्राइम में वृद्धि हो रही है
2019 से मामलों में लगातार तेज़ी आ रही है
पूरे देश में साइबर क्राइम के आंकड़े मल्टीप्लाई हो रहे हैं
भोपाल। CM शिवराज ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
आज शाम होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक
शाम 5 बजे मंत्रालय में होगी बैठक
सभी मंत्रियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के मिले निर्देश
विस सत्र की तैयारियों को लेकर CM करेंगे चर्चा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने चंडीगढ़ के खुदा लाहौरा गांव में गैंगस्टर लकी पटियाला के परिसरों में छापेमारी की पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा पंजाब में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है।
National Investigation Agency conducts raid at the premises of gangster Lucky Patiala in Khuda Lahora village,Chandigarh
Raids underway at various places in Delhi-NCR, Haryana Punjab in connection with suspected terror gangs linked to killing of Punjabi singer Sidhu Moose Wala pic.twitter.com/xysKTa4EzS
— ANI (@ANI) September 12, 2022
ये टीशर्ट और अंडरवियर पर टिप्पणी बिल्कुल बचकाना था, अगर मैं इसकी असलियत बता दूं तो आप हंसेंगे। मैं इस पर नहीं बोलना चाहता हूं। अगर वो इसे मुद्दा बनाना चाहते हैं तो ये बिल्कुल साफ है कि वो घबराए हुए हैं: जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार, दिल्ली
ये टीशर्ट और अंडरवियर पर टिप्पणी बिल्कुल बचकाना था, अगर मैं इसकी असलियत बता दूं तो आप हंसेंगे। मैं इस पर नहीं बोलना चाहता हूं। अगर वो इसे मुद्दा बनाना चाहते हैं तो ये बिल्कुल साफ है कि वो घबराए हुए हैं: जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार, दिल्ली pic.twitter.com/mDIMObzayp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान
कांग्रेस और जयस का DNA एक वाले कमलनाथ के बयान पर कहा
कमलनाथ के बयान से ये स्पष्ट हो गया है
अब कांग्रेस का आधार जनजाति वर्ग में नहीं रहा
वो तलाश रहे हैं कि कहां पर जाकर कांग्रेस की साख बचा जाए
कमलनाथ जी पूरे प्रदेश में कांग्रेस को चुनाव नहीं लड़वा सकते
दिल्ली | यह 'भारत जोड़ी यात्रा' नहीं बल्कि 'भारत तोड़ो' और 'आग लगाओ यात्रा' है। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया है। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? कांग्रेस को तुरंत इस तस्वीर को हटाना चाहिए: भाजपा ( भाजपा नेता)
Delhi | It's not 'Bharat Jodo Yatra' but 'Bharat Todo' and 'Aag Lagao Yatra'. This is not the first time Congress Party has done so. I want to ask Rahul Gandhi do you want violence in this country? Congress should take down this picture immediately: BJP's Sambit Patra pic.twitter.com/5nnK8y2GyW
— ANI (@ANI) September 12, 2022
अगरतला: त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब ने त्रिपुरा से राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।
अगरतला: त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब ने त्रिपुरा से राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/UaGJHBXil2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
भारत में हम पशुओं के यूनिवर्सल वैक्सीनेशन पर भी बल दे रहे हैं।हमने संकल्प लिया है कि 2025 तक हम शत प्रतिशत पशुओं को फुट एंड माउथ डिजीज़ और ब्रुसेलोसिस की वैक्सीन लगाएंगे। हम इस दशक के अंत तक इन बीमारियों से पूरी तरह से मुक्ति का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत में हम पशुओं के यूनिवर्सल वैक्सीनेशन पर भी बल दे रहे हैं।हमने संकल्प लिया है कि 2025 तक हम शत प्रतिशत पशुओं को फुट एंड माउथ डिजीज़ और ब्रुसेलोसिस की वैक्सीन लगाएंगे। हम इस दशक के अंत तक इन बीमारियों से पूरी तरह से मुक्ति का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/lPfRFrFlry
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
मैं टी-शर्ट, अंडरवियर के बारे में बात नहीं करना चाहता। अगर वे (भाजपा) कंटेनर, जूते या टी-शर्ट के बारे में मुद्दा बनाना चाहते हैं, तो यह दर्शाता है कि वे डरते हैं और कुछ भी कह सकते हैं। सोशल मीडिया पर ओवरटाइम चल रही है 'झूट की फैक्ट्री': दिल्ली में कांग्रेस नेता जयराम रमेश
#WATCH | I don't want to talk about T-shirts, underwear. If they (BJP) want to make an issue about containers, shoes or T-shirts, it shows that they are afraid and can say anything. 'Jhoot ki factory' is running overtime on social media: Congress' Jairam Ramesh, in Delhi pic.twitter.com/xavd55Yjf1
— ANI (@ANI) September 12, 2022
"कांग्रेस की आग ने 1984 में दिल्ली को जला दिया। यह 2002 में गोधरा में 59 कारसेवकों को जिंदा जला दिया। उन्होंने फिर से अपने पारिस्थितिकी तंत्र को हिंसा का आह्वान दिया है। राहुल गांधी के 'भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ने' के साथ, कांग्रेस संवैधानिक में विश्वास के साथ पार्टी नहीं रह गई है। मतलब,"भाजपा सांसद टी सूर्या
"Congress fire burnt Delhi in 1984. It’s ecosystem burnt alive 59 karsevaks in Godhra in 2002.They've again given their ecosystem a call for violence.With Rahul Gandhi ‘fighting against Indian State’, Congress ceases to be party with faith in constitutional means," BJP MP T Surya pic.twitter.com/nM2AWPUXyO
— ANI (@ANI) September 12, 2022
भोपाल। साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन एंड इंटेलिजेंस समिट 2022 का आयोजन
देश भर से साइबर एक्सपर्ट और साइबर पुलिस के अधिकारी जुटे
साइबर अपराध की बढ़ती हुई चुनौतियों पर हो रहा विचार मंथन
साइबर अपराधों और शोध से संबंधित डाटा को किया जाएगा सार्वजनिक
राजधानी की प्रशासनिक अकादमी में हो रहा आयोजन
सोनाली फोगट मौत | सीबीआई जांच के लिए लोगों की मांग, खासकर उनकी बेटी* के बाद, हम इसे आज सीबीआई को सौंप रहे हैं। मैं गृह मंत्री को लिख रहा हूं। हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है और वे अच्छी जांच कर रहे हैं लेकिन यह लोगों की मांग है: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत
CORRECTION | Sonali Phogat death | Following the people's demand, especially that of her daughter*, for CBI probe we're handing it over to CBI today. I'm writing to Home Minister. We trust our Police &they're doing good investigation but it's people's demand: Goa CM Pramod Sawant pic.twitter.com/g33ZsnRsdM
— ANI (@ANI) September 12, 2022
हाल के दिनों में कई राज्यों में लम्पी चर्म रोग के कारण पशुओं का नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। हमारे वैज्ञानिकों ने इसके लिए स्वदेशी वैक्सीन भी तैयार कर ली है। हम इसकी टेस्टिंग भी बढ़ा रहे हैं: पीएम मोदी
In the recent past, there has been a loss of livestock in many states due to Lumpy skin disease. The central govt, along with state governments, is trying to control it. Our scientists have also prepared indigenous vaccine for it. We are also increasing its testing: PM Modi pic.twitter.com/5y0W4Oy46p
— ANI (@ANI) September 12, 2022
ग्वालियर। पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ गए सिपाही की डूबने से हुई मौत
नहाते वक्त ज्यादा गहराई में जाने से डूबा सिपाही
13 बटालियन में पदस्थ था मदन मोहन
पुलिस ने मृतक के शव को पानी में से निकाला
मोहना थाना क्षेत्र के ककेटो डेम की घटना
पत्थलगांव। यूपी मानव अधिकार ट्रस्ट और ग्राम प्रधान की लग्जरी गाड़ियों से गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने अवैध गांजा जब्त किया है। बता दें कि ओड़िशा से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे अवैध गांजा। मुखबिरी की सूचना के बाद कुनकुरी पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की और अवैध गांंजा पकड़ा।
मुझे विश्वास है कि ये सम्मेलन विचार, तकनीक, विशेषज्ञता और डेयरी क्षेत्र से जुड़ी परंपराओं के स्तर पर एक दूसरे की जानकारी बढ़ाने और सीखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मुझे विश्वास है कि ये सम्मेलन विचार, तकनीक, विशेषज्ञता और डेयरी क्षेत्र से जुड़ी परंपराओं के स्तर पर एक दूसरे की जानकारी बढ़ाने और सीखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने युवा कल्याण एवं खेल विभाग का उद्घाटन किया।
चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने युवा कल्याण एवं खेल विभाग का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/VUl1pPRXrk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
भोपाल-
आज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान
कारम डैम घोटाला,नर्सिंग घोटाला,पोषण आहार घोटाले
को पूरी ताकत के साथ उठाएंगे
PM मोदी के दौरे के लिए अगर सरकार सत्र खत्म करेगी
तो हम 3 दिन ज्यादा चलाने के लिए अड़ जाएंगे - डॉ गोविंद सिंह
भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जवाब लेंगे BJP सरकार से