नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार, दो आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार, दो आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार, दो आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: October 19, 2022 10:15 pm IST

जींद (हरियाणा), 19 अक्टूबर (भाषा) जिले की उचाना थाना पुलिस ने 15 साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने 15 अक्टूबर को प्राप्त तहरीर के आधार पर बताया कि उचाना थाना क्षेत्र निवासी 15 साल की बच्ची अपने परिवार के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के रात को अकेली जा रही थी। उसमें कहा गया है, उसी दौरान गांव के ही आशीष तथा मोहित ने बच्ची का अपहरण कर लिया और उसे एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। तहरीर के मुताबिक, आरोपियों ने घटना के संबंध में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।

तहरीर के आधार पर उचाना थाना पुलिस ने आशीष तथा मोहित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अपहरण, बंधक बनाना, सामूहिक बलात्कार आदि से जुड़ी धाराओं और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

 ⁠

पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

जिले में सामूहिक बलात्कार की एक अन्य घटना भी हुई है।

कैथल जिले की एक युवती से मिली तहरीर के आधार पर महिला थाना ने बताया कि पीड़ित युवती की फोन पर जींद निवासी अंकित से दोस्ती हुई और उसने युवती को नौकरी दिलाने का वादा किया।

तहरीर के अनुसार, अंकित ने नौकरी देने का झांसा देकर युवती को जींद बुलाया और अपने दोस्त राहुल के साथ मिलकर चलती गाड़ी में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

तहरीर के अनुसार, घटना के बाद आरोपी युवती को कैथल के पासछोड़कर फरार हो गए।

महिला थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर अंकित तथा राहुल के खिलाफ सामूहिक बलात्कार सहित भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

महिला थाने की जांच अधिकारी सुदेश कुमारी ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर दो युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में