Karnataka Crime News: 7वीं कक्षा की छात्रा को युवकों ने बनाया हवस का शिकार, इस हाल में छोड़ गए खेत में, हालत देख पुलिस भी रह गई दंग
Karnataka Crime News: बेलगावी जिले में सातवीं कक्षा की एक छात्रा से कथित दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Karnataka Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- कर्नाटक के बेलगावी जिले में सातवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म।
- पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
- 21 नवंबर की है घटना।
Karnataka Crime News: बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी जिले में सातवीं कक्षा की एक छात्रा से कथित दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान मणिकांत दिन्नीमणि और ईरान्ना संकम्मणावर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता 21 नवंबर को अपने घर के पास स्थित एक आटा चक्की से लौट रही थी, तभी आरोपी उसे जबरन गन्ने के खेत ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपियों से पूछताछ जारी
Karnataka Crime News: मुरगोड पुलिस थाने में सोमवार शाम को पीड़िता की शिकायत पर बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। छात्रा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि, दिन्नीमणि ने उससे ‘दुष्कर्म’ किया जबकि संकम्मणावर ने उसकी सहायता की। बेलगावी के पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेड के अनुसार, दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत दर्ज कराने में देरी की वजह की जांच करने की आवश्यकता है। आमतौर पर ऐसी घटनाओं में बच्चे सदमे में हो सकते हैं और तुरंत बात नहीं कर पाते, या कुछ माता-पिता अपनी गरिमा की चिंताओं के कारण आगे आने में संकोच करते हैं।’’
इन्हे भी पढ़ें:-
- Anganwadi Bharti 2025 MP: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए 9000 से अधिक पदों पर भर्ती, खुद सीएम ने दिए निर्देश, पोर्टल पर जारी होगा नोटिफिकेशन
- 2025 Me Sabse Jyada Bikne Wala Phone: Samsung और Xiaomi का दबदबा टूटा! भारत में अब सबसे ज्यादा बिकता है यह ब्रांड, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा!
- Madhyapradesh News: सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक, सीएम यादव ने जिला सहकारी बैंकों को मर्ज कर बड़ा सहकारी बैंक बनाने के दिए निर्देश, इन मुद्दों पर भी की चर्चा

Facebook



