Misbehave With Kangana : इस वजह से कंगना पर फूटा CISF की महिला जवान का गुस्सा, एयरपोर्ट पर ही जड़ दिया थप्पड़, देखें ये वीडियो
इस वजह से कंगना पर फूटा CISF की महिला जवान का गुस्सा, Misbehave With Kangana Video, Kangana was beaten up in Airport
Misbehave With Kangana Video
चंडीगढ़ः Misbehave With Kangana Video हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नव निर्वाचित भाजपा सासंद व अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया। कंगना को थप्पड़ मारने वाली जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। वह किसान आंदोलन पर कंगना के बयान से नाराज थी।कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल इस पूरे मामले में महिला जवान को हिरासत में ले लिया गया है।
Misbehave With Kangana Video दरअसल, कंगना रनौत चुनाव जीतने के बाद भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट UK707 से दिल्ली के लिए निकल रही थीं, तभी सिक्योरिटी चेक के दौरान उनकी महिला जवान से कहासुनी हो गई और उन्होंने महिला जवान ने उन्होंने थप्पड़ मार दिया। कंगना को हिट करने के बाद कुलविंदर कौर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो कह रही है कि कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे है। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।
कंगना को कुलविंदर कौर ने क्यों मारा थप्पड़, ख़ुद कुलविंदर कौर से सुनिए-
वीडियो में कुलविंदर कौर कह रही हैं कि
‘जब कंगना ने ये बयान दिया था कि ₹100 में महिलाएं धरने पर जाती हैं तो उसी वक्त धरने पर मेरी मां बैठी थी’#KanganaRanaut pic.twitter.com/87C4LvIu1n
— Manav Yadav (@ManavLive) June 6, 2024
कंगना रनौत ने जारी किया वीडियो, कहा – मैं सेफ हूं
बीजेपी सांसद ने वीडियो जारी कर पूरे वाकये की जानकरी दी है। उन्होंने कहा कि, मैं सेफ हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ। मैं सिक्योरिटी चेक के बाद आगे निकली तो दूसरे केबिन में जो CISF की महिला कर्मी थीं, उन्होंने मेरे आगे आने और क्रास करने का इंतजार किया फिर, साइड से आकर मुझे हिट किया और गालियां भी दीं। ‘मैंने उनको पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तब उन्होंने कहा कि वो फॉर्मर्स प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हैं। मेरा कंसर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल किया जा रहा है।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट में थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत की पहली प्रतिक्रिया… #KanganaRanaut #AirportChandigarh #Chandigarh @KanganaTeam pic.twitter.com/BvszCX6Hkm
— IBC24 News (@IBC24News) June 6, 2024

Facebook



